डीएनए हिंदी: (World TB Day): दुनिया भर में हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे लोगों को टीबी की बीमारी से जागरूक करना है. यह गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है, जो एक जीवाणु के कारण होता है. यह खांसने या छींकने पर फैलता है और सबसे ज्यादा आपके फेफड़ों को प्रभावित करता है. देखा जाए तो इस बीमारी से कई लोग जूझ रहे है. इसलिए विश्व टीबी दिवस इस गंभीर बीमारी से प्रभावित व्यक्तियों को ठीक करने पर जोर पर देता है, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी सामने आए है, जिसमें यह शरीर के अन्य हिस्सों में हो सकता है. टीबी ज्वाइंट्स वाली हड्डियों में भी हो सकता है. इसे बोन टीबी के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Thyroid Symptoms: आंखों में सूजन और जोड़ों में रहता है दर्द तो तुरंत करा लें टेस्ट, इस लाइलाज बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

शरीर के इन हिस्सों में फैल सकता है बोन टीबी 

टीबी एक संक्रामक रोग है, जो फेफड़ों को अधिक प्रभावित करता है. यह हवा के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है. टीवी अत्यधिक संक्रामक बैक्टीरिया के कारण होता है, जिसे माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस के नाम से जाना जाता है. बोन टीबी मस्तिष्क, गुर्दे, लिवर, किडनी, आंत, रीड की हड्डी, इंटेस्टाइन और अन्य अंगों में भी फैल सकता है. बोन टीबी के लक्षण तुरंत पहचान में नहीं आते है. 

Cholesterol Medicine:कोलेस्ट्रॉल से हार्ट अटैक तक के खतरे को कम कर देगी 1 गोली, बाहर आ जाएगी नसों में जमा गंदगी, स्टडी में हुआ साबित

बोन टीबी क्या हैं लक्षण 

- अचानक वजन का कम होना  
- थकान महसूस होना
- न्यूरोलॉजिकल समस्याएं 
- रात को पसीना आना
- हड्डियों और जोड़ों को नुकसान 
- मसल्स में कमजोरी  
- भूख कम लगना
- बुखार लगना 
- हड्डी, रीढ़ या जोड़ों में दर्द या सूजन होना
- जोड़ों की गतिशीलता में कमी 
- टिश्‍यू में सूजन होना 
- सिर में दर्द

जानें हड्डियों के टीबी का इलाज

हड्डियों के टीबी के इलाज के विभिन्न तरीके हैं. यह बीमारी होने पर इसे गंभीरता से लें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. बोन टीबी के रोगियों के इलाज का तरीका एंटी-ट्यूबरकुलर थेरेपी है. उच्च प्रोटीन आहार, स्वच्छ हवा और धूप सेकने से टीबी का रोग कम कर सकते हैं. हड्डियों में अधिक दर्द होने पर एक्सरसाइज भी शुरू कर सकते है, जिससे दर्द से निजात मिलेगा और हड्डियां भी मजबूत होगी.

Uric Acid Causes In Female: महिलाओं में 2.4 से 6.0mg/dl होती है यूरिक एसिड की नाॅर्मल रेंज, जानें इसके बढ़ने की वजह और बचाव
 

बचाव के उपाय 

- खांसते समय मुंह पर रूमाल लगाएं.

- संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मुंह पर मास्क लगाकर रहना चाहिए.

- बोन टीबी के मरीजों को एल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए. 

- तंबाकू का सेवन बोन टीबी होने पर न करें.

- चाय और कॉफी जैसे कैफीन युक्त से परहेज करना चाहिए.

- अधिक तला-भुना मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए। हेल्दी डाइट लेकर आप बोन टीबी से अपना बचाव कर सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
world tuberculosis day 2023 tb symptoms signs and treatment bones tb dangerous myths and prevention
Short Title
लगातार हड्डियों में दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tuberculosis symptoms and signs
Date updated
Date published
Home Title

लगातार हड्डियों में हो रहे दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी