हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को आंखों से जुड़ी खतरनाक बीमारी ट्रेकोमा (Trachoma) को जड़ से खत्म करने के लिए सम्मानित किया. बता दें कि WHO ने मंगलवार को भारत को दक्षिण-पूर्व एशिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा के उन्मूलन के लिए प्रमाण पत्र सौंपा है, इसके साथ अब भारत ट्रेकोमा के उन्मूलन में इस क्षेत्र में (Eye Diseases) तीसरा देश बन गया है. 

बता दें कि इससे पहले नेपाल और म्यांमार से भी इस बीमारी (Trachoma Eye Disease) को खत्म किया जा चुका है.  इसपर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की सराहना की है और बधाई दी है. आइए जानते हैं क्या है ये बीमारी और कैसे फैलती है... 

क्या है Trachoma?
ट्रेकोमा आंखों से जुड़ी एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिसका इलाज समय पर हो तो मरीज अंधेपन के शिकार हो सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह एक तरह का संक्रामक रोग है जो क्लैमाइडिया ट्रैकोमेटिस नाम के एक जीवाणु से फैलता है. ऐसी स्थिति में इंफेक्शन होने पर पलकों के अंदर के स्किन खुरदरी होने लगती है और इससे आंखों में जलन, दर्द, पानी आना, आंखों में धुंधलापन, कॉर्निया डैमेज होने तक का जोखिम बढ़ जाता है.


यह भी पढ़ें: Pregnancy में कहीं आप तो नहीं पी रही हैं ये ड्रिंक? Autism की चपेट में आ सकता है पेट में पल रहा बच्चा


इतना ही नहीं इसकी वजह से व्यक्ति अंधेपन का शिकार भी हो सकता है. चिंता की बात यह है कि ये इंफेक्शन किसी को कितनी भी बार हो सकता है और ऐसी स्थिति बार-बार होने पर पलकें अंदर की ओर मुड़ने लगती हैं, जिससे मरीज को दिखना बंद हो जाता है. 

कैसे फैलती है ये बीमारी
बता दें कि ये संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और संक्रमण मक्खियों से भी इंसानों में फैल सकता है. इसके अलावा इस इंफेक्शन का खतरा बच्चों को ज्यादा रहता है. इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं, इनमें गंदगी, भीड़भाड़ वाली जगह में रहना, साफ-सफाई का ध्यान न रखना, सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करना आदि शामिल है. इस बीमारी से बचने के लिए साफ पानी की सप्लाई और साफ-सफाई का ख्याल रखना जरूरी होता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
WHO declares that India has eliminated trachoma eye diseases as a public health problem in 2024 health news
Short Title
भारत ने जीती Trachoma से जंग, देश में खत्म हुई आंखों से जुड़ी ये खतरनाक बीमारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WHO declares India Trachoma-free
Caption

WHO declares India Trachoma-free

Date updated
Date published
Home Title

भारत ने जीती Trachoma से जंग, देश में खत्म हुई आंखों से जुड़ी ये खतरनाक बीमारी, WHO ने की सराहना

Word Count
410
Author Type
Author