डीएनए हिंदी: कोरोना महामारी अभी तक पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई थी कि दुनिया में एक और महामारी की चेतावनी जारी कर दी गई है. यह चेतावनी विश्व स्वस्थ्य संगठन के चीफ डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने दी. उन्होंने कहा कि अगली महामारी कोरोना से भी खतरनाक है. इससे निपटने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए. 

Cholesterol Reduce: हाई कोलेस्ट्रॉल से हैं परेशान तो अपना लें ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, बिना किसी नुकसान के नसों से बाहर हो जाएगा Bad Cholesterol
 

अभी खत्म नहीं हुई महामारी

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड 19 को आपातकाल की कैटेगिरी से बाहर करने की घोषणा की थी. इसके बाद डॉ टेड्रोस ने आगाह किया है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. अभी एक और खतरनाक महामारी आ सकती है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है

WHO ने नौ प्राइमरी बीमारियों की पहचान की

डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि कोविड के बाद एक और तरह की बीमारी के आने का खतरा हो सकता है. यह करोड़ों लोगों की मौत का कारण बनेगी. उन्होंने कहा कि ये कोविड से भी घातक और जानलेवा साबित हो सकती है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया को इसके लिए तैयार रहना चाहिए और किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए हमें बाध्य होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी आने के वक्त दुनिया तैयार नहीं थी. यह महामारी एक सदी में सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट बनकर उभरी थी.
 
Diabetes Remedy: इस काले फल के साथ गुठली और पत्तों को भी चट कर जाए डायबिटीज मरीज, मिनटों में डाउन हो जाएगा ब्लड शुगर

आने वाली महामारी के लिए तैयार

WHO चीफ ने आगे कहा कि पिछले तीन सालों में कोरोना ने दुनिया को बदल कर रख दिया था. इसमें लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन हम जानते हैं कि आंकड़े इससे ज्यादा हो सकते है, जो करीब 2 करोड़ के आस-पास होगी.

जिनेवा में 10 दिवसीय वार्षिक विश्व स्वास्थ्य सभा हुई. इसमें डब्ल्यूएचओ की 75 वीं वर्षगांठ पर डब्ल्यूएचओ चीफ ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि महामारियों, पोलियो उन्मूलन और रूस के आक्रमण से यूक्रेन की स्वास्थ्य आपात स्थिति को कम करने के लिए सहायक कदमों सहित वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए हम तैयार है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
who chief warns threat of next pandemic deadlier coronavirus world need to prepare
Short Title
'आने वाला है कोरोना से भी खतरनाक वायरस' WHO ने दुनिया को पहले ही किया सतर्क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WHO Chief
Date updated
Date published
Home Title

'आने वाला है कोरोना से भी खतरनाक वायरस' WHO ने दुनिया को पहले ही किया सतर्क