डीएनए हिंदी: Myasthenia-Gravis Symptoms and Treatment-  हाल ही में एक्टर अरुण बाली (Arun Bali Death) की मायास्थेनिया ग्रेविस नामक एक दुर्लभ बीमारी से मौत हो गई. वे लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे. इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर (Weak Muscles) हो जाती हैं और सांस लेने में भी तकलीफ होती है. आईए जानते हैं ये कैसी बीमारी है और इसके लक्षण क्या हैं, क्या है इसका इलाज 

द लेसेंट की 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में हर साल लगभग 700,000 लोग मायस्थेनिया ग्रेविस से प्रभावित होते हैं लेकिन आज भी इसे एक रेयर बीमारी कहा जाता है क्योंकि इसके लक्षण बहुत ही आम दिखते हैं. 

यह भी पढ़ें- कैसे हुई इस एक्टर की मौत, जानें क्या थी बीमारी

क्या है ये बीमारी (What is the Disease)

इस बीमारी के दौरान रोजमर्रा के काम में दिक्कत आती है, खाना निगलने में, सांस लेने में, काम में थकान और कमजोरी होती है. कुछ आराम के बाद ही आप कुछ और कर पाते हैं. नसों और मांसपेशियों के सामान्य संचालन के मामले में दिक्कत आती है. यह बीमारी एक ऑटोम्यून्यून विकार है. शरीर के एंटीबॉडी गलती से अपने शरीर के अंगों पर हमला करते हैं और आखिर में उन्हें नष्ट कर देते हैं. एंटीबॉडी शरीर को वायरस,बैक्टीरिया या कवक जैसे खतरों से बचाने के उद्देश्य से विशेष प्रोटीन होते हैं. यदि कोई मायास्थेनिया ग्रेविस द्वारा प्रभावित होता है तो वो अंदर से कमजोर होता जाता है. 

लक्षण (Symptoms)

डबल विजन
आंखों की पुतली नीचे आ जाना
हाथ-पैर, शरीर में कमजोरी आना
चबाने- निगलने में परेशानी
खाने का नाक के जरिए बाहर आना
गर्दन में दर्द
आवाज में बदलाव
सांस लेने में दिक्कत

इलाज  (Treatment)

मरीज को डॉक्टर दिखाना चाहिए और अपनी मेडिकल हिस्ट्री चेक करवानी चाहिए 
जांच में मरीज के मांसपेशियों और आंखों की गतिविधियों की जांच होती है
मसल्स में कमजोरी कई अलग-अलग बीमारियों के कारण हो सकती है. इसकी जांच में कुछ समय लग सकता है. कभी-कभी 2 साल तक का भी समय लग जाता है, इसके बाद ही इलाज शुरू होता है


यह भी पढ़ें- पुरुषों के स्तन का आकार बढ़ना, क्या है यह बीमारी, लक्षण और इलाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
whats is Myasthenia Gravis causes symptoms and treatment arun bali death muscles weaken
Short Title
Myasthenia Gravis: एक्टर अरुण बाली को थी यह रेयर बीमारी, क्या हैं लक्षण और इलाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
myasthenia gravis causes symptoms and treatment
Date updated
Date published
Home Title

Myasthenia Gravis: एक्टर अरुण बाली को थी यह रेयर बीमारी, क्या हैं लक्षण और इलाज