डीएनए हिंदी: Eyes ki Problem- आंखों में होने वाली समस्याएं जैसे मोतियाबिंद,आंखों का उच्च दबाव (आईओपी) (Eyes Diseases) ग्लूकोमा,रेटिना की सूजन या रेटिना का अलग हो जाना,कॉर्निया इन सारी बीमारियों के बारे में तो सबको पता है लेकिन यूवाइटिस के बारे में क्या आप जानते हैं. क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण कैसे होते हैं, कैसे आप इसका इलाज करें
क्या है यूवाइटिस (what is Uveitis in Hindi)
आंखों की एक ऐसी बीमारी है जो शुरुआत में बस सूजन जैसी दिखती है लेकिन बाद में जाकर गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है लेकिन इसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती क्योंकि इसके लक्षण ज्यादा समझ नहीं आते. यह आंखों का एक ऐसा रोग है जिसमें आंखों की बीच वाली पुतली में सूजन (Eyes Sweling) व लालिमा आ जाती है. आंखों में मौजूद परतों में से मध्य परत को यूविया कहते हैं. इसलिए इसका नाम यूवाइटिस रखा गया है. यूविया आइरिस, कोराइड और सिलिअरी से मिलकर बना होता है. कोराइड रेटिना की गहरी परतों तक रक्त पहुंचाने का काम करता है. इन तीनों में कहीं भी अगर सूजन आती है तो ध्यान देने की जरूरत है. इस बीमारी में मरीज को आंखों में तेज दर्द होता है, कई बार आंखों से पानी आना व धुंधला दिखाई देने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. हालांकि भारत में हर साल इस बीमारी के 10 लाख से कम मामले सामने आते हैं
यह भी पढ़ें- आंखों के इस बीमारी क्या है इलाज, जानिए क्या है इलाज
क्या कहते हैं डॉक्टर (Doctors Opinion)
आरएमएल (RML) के सीनियर आई स्पेशलिस्ट (ऑफ्थैल्मोलॉजिस्ट) प्रवीण मल्लिक बताते हैं कि आइरिस,कोराइड और सिलिअरी से मिलकर ही यूविया बनता है. आंखों की पुतली (Eye balls) जो भूरे रंग की होती है उसमें अगर सूजन आती है, आंखों में दर्द या जलन होती है तो उसे यूवाइटिस हो सकता है. यह आंख की समस्या कोई साधारण डॉक्टर नहीं बल्कि आंख के विशेषज्ञ ही देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि ये बीमारी आम नहीं है और 50 फीसदी लोगों में तो इसके लक्षण भी ठीक तरह से दिखाई नहीं पड़ते,इसलिए इसे समझना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि आंख के अंदर के किसी भी हिस्से में अगर सूजन है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें
कितने प्रकार का होता है यूवाइटिस (Types of Uveitis)
यूवाइटिस कई प्रकार का हो सकता है. आंख के किस हिस्से में सूजन व लालिमा है,इस आधार पर डॉक्टर इलाज निर्धारित करते हैं. एंटीरियर यूवाइटिस यानी आंख के सामने वाले हिस्से में सूजन,इंटरमीडिएट (मध्यवर्ती) यूवाइटिस यानी बीच वाले हिस्से में सूजन और पोस्टीरियर यूवाइटिस मतलब पिछले हिस्से में लालिमा या सूजन होती है. इसके अलावा डिफ्यूज़ यूवाइटिस (पैन-यूवाइटिस यानी यूविया (Uveia) के सभी क्षेत्रों की सूजन है,ये सबसे खतरनाक स्थिति होती है.
शोधकर्ताओं के मुताबिक यह प्रति 100,000 लोगों में से 52.4 को प्रभावित करता है.यह बीमारी ज्यादातर 31-40 साल की उम्र के लोगों को ही होती है,जिसमें पुरुषों की संख्या ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- क्या है वैजाइनल की गंद की दूर भगाने के उपाय, क्यों आती है इतनी स्मेल
यूवाइटिस का कारण (Causes of Uveitis)
रेटिना आंख का वह संवेदनशील भाग है,जो हमें दिखने वाली चीजों की छवियों को केंद्रित कर हमारे दिमाग को संकेत भेजता है. यूविया से रक्त मिलने के कारण रेटिना लाल रंग का होता है लेकिन कभी-कभी किसी कारण की वजह से यूविया में सूजन आ जाती है. यह किसी भी दूसरी बीमारी की वजह से हो सकता है
यूवाइटिस होने के कई कारण हो सकते हैं. रूमेटाइड आर्थराइटिस, एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस,सोरायसिस,अल्सरेटिव कोलाइटिस, कावासाकी रोग,क्रोन रोग,सारकॉइडोसिस, वायरस या बैक्टीरिया से होने वाले कुछ संक्रमण भी यूवाइटिस का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा एचआईवी एड्स (HIV) हर्पीज, सिफलिस, टीबी (TB) जैसे रोग भी यूवाइटिस का कारण हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर किसी विषैले पदार्थ के आंखों के संपर्क में आने से या आंख में चोट लगने से भी ये बीमारी हो सकती है
यह भी पढ़ें- बढ़ते कोलेस्ट्रॉल के संकेत आंखों से दिखते हैं जानिए कैसे
लक्षण (Symptoms of Uveitis)
- आंखों का लाल होना और दर्द महसूस होना
- दृष्टि में काले धब्बे नजर आना
- धुंधला दिखाई देना। रोशनी के प्रति अतिसंवेदनशीलता होना
- आंख की पुतली में कुछ सफेद नजर आना
-तेज सिर दर्द होना
- आंख के अंदर गांठ बनना और आइरिस के रंग में बदलाव
इलाज (Treatment of Uveitis)
यूवाइटिस के इलाज के दौरान आंखों की सूजन को कम करना ही फोकस होता है. डॉक्टरों के मुताबिक आंखों में ड्रॉप ही इसका मुख्य इलाज है, इसके अलावा स्टेरॉइड दवाओं का सेवन करना पड़ता है. खाने की गोलियां या फिर आंख में इंजेक्शन भी दिया जा सकता है. ऐसे मरीज जिनमें यूवाइटिस आंख में ज्यादा अंदर की ओर हो और इसका उपचार करना कठिन हो, तो ऐसे लोगों की आंख में एक यंत्र इम्प्लांट करके भी इसका इलाज किया जाता है.
अगर यूवाइटिस किसी संक्रमण के कारण हुआ हो तो एंटीबॉयोटिक्स व एंटीबैक्टीरियल दवाएं देकर इसका उपचार होता है लेकिन अगर स्थिति अधिक गंभीर हो जाए और दृष्टि जाने का खतरा हो, तो इम्यूनो सप्रेसिव दवा देकर इसे ठीक किया जाता है. दवाओं आदि के अलावा विट्रेक्टॅमी नामक ऑपरेशन प्रक्रिया से भी इसका इलाज संभव है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Uveitis in Eyes: आम नहीं है आंखों की यह बीमारी, जानिए कैसे सूजन और जलन होती है, क्या है इलाज