डीएनए हिंदी: What is Spermatorrhea in Hindi- पुरुषों में दिखने वाली एक यौन समस्या को कहते हैं धातु रोग, इसे अंग्रेजी में स्पर्मेटर्रिया (Spermatorrhea) कहा जाता है. इसमें बिना किसी यौन गतिविधि या इच्छा के ही वीर्यपात हो जाता है. कई बार पेशाब करते समय मूत्र के साथ भी वीर्य निकल जाता है. यह समस्या ज्यादातर युवकों में दिखाई देती है, रात को सपने में भी ऐसा होता है. जानिए इस समस्या के कारण और लक्षण क्या कहें, कैसे इसका इलाज करें (Spermatorrhea Causes, symptoms and Treatment)
Causes of Spermatorrhea (धातु रोग के कारण)
भावनात्मक असंतुलन
अधिक यौन गतिविधि
शराब का सेवन
ऊर्जा की कमी (ऊर्जा की कमी)
ह्रदय, लिवर, व किडनी में असंतुलन
दवाओं का सेवन,जैसे – टोपिरामेट (Topiramate)
एक्जिमा व दाद
आंत में होने वाले कीड़े (Worm Infestation)
अधिक हस्तमैथुन
यह भी पढ़ें- पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के लिए रोजाना खाएं शिलाजीत, कैसे खाएं और क्या फायदे हैं
धातु रोग का लक्षण (Spermatorrhea Symptoms)
धातु रोग के सामान्य कारणों में कमर के निचले भाग में दर्द, थकान,अवसाद, सुस्त आंखें, अंडकोष वाले हिस्से में दर्द और पसीना आना,चक्कर आना, कमजोरी, रात को पसीना आना, गर्म और नम हथेलियां व तलवे शामिल हैं.मूड में अचानक बदलाव आना, शारीरिक कमजोरी, घबराहट होना,मानसिक बीमार होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं.
उपचार के तरीके (Spermatorrhea Treatment)
धातु रोग के उपचार के लिए जीवनशैली में कुछ बदलाव जरूरी है.शराब का सेवन कम करना होगा, सिगरेट और अन्य नशे की चीजें भी छोड़नी होगी. रात के समय कम भोजन करना,बहुत मुलायम गद्दों पर न सोना,जननांगों को पूरी तरह से स्वच्छ रखना, मल त्याग सही से होना आदि इसके उपचार में सहायक है. वीर्यपात की समस्या आमतौर पर सुबह के कुछ घंटों में होती है, तो ऐसे में आप अलार्म की मदद से सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें. इसके अलावा कई घरेलू इलाज भी अपना सकते हैं, दही का सेवन करना लाभकारी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Kitchen के ये पांच मसाले पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बनाते हैं बेहतर, जानें कैसे
आहार (Food)
पोषण की कमी की वजह से भी धातुरोग हो सकता है, इसलिए धातु रोग के उपचार में खान-पान पर ध्यान देना भी जरूरी है आहार पर ध्यान देते वक्त बीन्स से परहेज जरूर करना चाहिए. धातु रोग के लिए प्रोटीन, आयरन व बी-कॉम्प्लेक्स से भरपूर . एवेकाडो का सेवन फायदेमंद होता है
इसके अलावा इन बातों का ध्यान रखें
स्ट्रेस से दूर रहें
मादक पदार्थों के सेवन से बचें
तम्बाकू व अवैध दवाओं का उपयोग न करें
उत्तेजक किताबों को न पढ़ें
किसी भी तरह की उत्तेजक वीडियो देखने से भी बचें
मन में गंदे ख्याल न लाएं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Men's Sexual Health: धातु रोग क्या है, क्यों होता है वीर्यपात, लक्षण और इलाज क्या है