डीएनए हिंदी: Scalp Eczema Remedies- सर्दियों में स्किन काफी ड्राई और बेजान सी लगने लगती है. जैसे चेहरे की वैसे ही बालों के स्कैल्प की भी. मौसम काफी ड्राई रहता है जिसकी वजह से बालों में भी खूजली, डैंड्रफ, ड्राईनेस दिखने लगती है. ये ड्राईनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कई बार स्कैल्प से स्किन भी बाहर आने लगती है, इसमें इतनी खुजली होती है कि घाव भी बन जाता है. इसे स्कैल्प एक्जिमा कहते हैं. किन कारणों से बालों के अंदर ऐसा होता है, लक्षण क्या है, कैसे इसका इलाज कर सकते हैं. 

जब सिर के अंदर से यानी स्कैल्प से परतदार लेयर निकलने लगती है, खुजली होती है, तब स्कैल्प एक्जिमा होता है. इसे नॉर्मल समस्या ना समझें बल्कि इसका इलाज करें. स्कैल्प को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है. 

यह भी पढ़ें- सर्दियों में बादाम तेल बनाएगा आपकी त्वचा को खूबसूरत और दमकती, कैसे करें यूज

क्या है सेबोरिक डर्माइटिस (What is Scalp Eczema)

ये स्कैल्प से जुड़ी एक्जिमा की बीमारी है. ये एक ऑटोइम्युन डिसऑर्डर है. यह आमतौर पर सिर की स्किन की त्वचा को काफी प्रभावित करता है. इसकी वजह से सिर में लाल या भूरे रंग के चकत्ते बनने लगते हैं. जिसकी वजह से खुजली भी बहुत होती है. बहुत अधिक सिर को खुजलाने से स्कैल्प को कई तरह के नुकसान होते हैं जैसे-खुजली,जलन,रैशेज, घाव और बाल भी कमजोर होकर टूटने लगते हैं.

कारण (स्कैल्प एक्जिमा के कारण)

एंटीहिस्‍टेमिन की गोलियां 
एंटीसैप्टिक क्रीम 
एंटीबायोटिक्स 
प्रभावित क्षेत्रों पर लगाने के लिए कॉटन बैंडेज
शुष्क या ठंडे वातावरण के कारण
किसी ऐसी स्थिति होना जो प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर दे
न्यूरोलॉजिकल स्थिति होना, जैसे पार्किंसंस रोग
कुछ मानसिक स्वास्थ्य स्थितियां, जैसे तनाव में रहना 
कुछ दवाएं लेना, जैसे कि लिथियम, डोपामाइन विरोधी, या इम्यूनोसप्रेसेन्ट्स

लक्षण (Scalp Eczema Symptoms)

खुजली
सूजन
लाल चकत्ते हो जाना 
बालों का झड़ना
सिर की त्वचा की परत का निकलना

यह भी पढ़ें- स्किन में दिख रहे बदलाव हो सकता है हॉर्मोनल एक्ने के रिजल्ट, क्या है ये बीमारी, इलाज

कैसे करें इलाज (Scalp Eczema Remedies) 

  • स्कैल्प को साफ रखें, हेल्दी डाइट लें, जो बालों के लिए जरूरी है. 
  • हेयर ड्रायर का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें,बालों के लिए केमिकल कम यूज करें. 
  • बालों पर कभी भी ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. कोशिश करें कि हमेशा गुनगुना या फिर ठंडे पानी से बाल धोएं, ज्यादा गर्म पानी के इस्तेमाल से आपके बालों की नमी खराब हो सकती है. साथ ही स्कैल्प को इससे नुकसान पहुंचता है
  • बालों में तेल की मालिश करें, स्कैल्प को ड्राई न होने दें 
  • सप्ताह में दो बार बाल धोएं. ज्यादा बाल सोने से आपको स्कैल्प की नमी कम हो सकती है. जिससे बालों में रुखापन बढ़ सकता है
  • बालों को हाइड्रेट रखें, पानी का सेवन खूब करें 
  • जो भी बाहरी शैपू, प्रोडक्ट्स आप यूज कर रही हैं उनको चेक कर लें 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
What is Scalp Eczema causes symptoms skin care tips home remedies for skin care problem
Short Title
कई कारणों से सिर की त्वचा से निकलने लगती है परत, तुरंत इन बातों को गौर करें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
scalp eczema hair skin problem causes symptoms treatment remedies
Date updated
Date published
Home Title

Scalp Eczema: कई कारणों से सिर की त्वचा से निकलने लगती है परत, तुरंत इन बातों को गौर करें