टीबी (TB) एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिससे जूझ रहे मरीज को अगर समय पर इलाज न मिले तो यह मरीज के लिए जानलेवा भी हो सकती है. मेडिकल की भाषा में इसे ट्यूबरक्लोसिस (Tuberculosis) कहा जाता है. इस घातक बीमारी के प्रति लोगों के बीच जागरूक फैलाने के लिए हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस (World TB Day) मनाया जाता है. इस साल वर्ल्ड टीबी डे की थीम है 'हां! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं!'. (World TB Day 2024 Theme) बता दें कि 24 मार्च 1882 को डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (World Tuberculosis Day) नाम के बैक्टीरिया की खोज की थी, तब से इस दिन को विश्व टीबी डे के रूप में मनाया जाने लगा.

क्या है टीबी रोग

दरअसल, टीबी जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है, जो मुख्य रूप से व्यक्ति के फेफड़ों को प्रभावित करता है. यह बीमारी अभी भी दुनिया की सबसे घातक संक्रामक किलर डिजीज में से एक मानी जाती है. ऐसे में इसके लक्षणों को पहचान कर इसका जल्द से जल्द इलाज शुरू कर देना जरूरी (TB Prevention And Control) है. 


यह भी पढे़ं: ADHD क्या होता है? कहीं आपका बच्चा तो नहीं इस बीमारी का शिकार, जानें लक्षण और बचाव के उपाय


हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टीबी अत्यधिक संक्रामक रोग है. ऐसे में इसे रोकने या इससे निपटने के लिए मरीज या डॉक्टर सामूहिक प्रयास की जरूरत होती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसे रोकने के लिए 'STOP' टेक्निक का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है ये टेक्निक...

  • S- Stigmas यानी भेदभाव या लांछन से बचें
  • T- Treatment उपचार
  • O- Outreach जागरूकता फैलाना
  • P- Prevention यानी रोकथाम

टीबी के लक्षण

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक टीबी दो रूपों में प्रकट हो सकता है, पहला पल्मोनरी और दूसरा एक्स्ट्रापल्मोनरी. इसमें से पल्मोनरी टीबी के लक्षणों में खांसी, बुखार, सीने में दर्द, सांस से जुड़ी समस्या, खूनी बलगम, वजन कम होना और भूख कम होना शामिल है, बता दें कि इसकी पहचान थूक की जांच करके की जाती है.

जानें क्या हैं बचाव के उपाय

  • रोग-प्रतिरोधक शक्ति को बूस्ट करें
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं
  • प्रदूषण, धूल-धुआं और दूषित हवा से बचें
  • टीबी के मरीजों से बचाव करें
  • टीबी के मरीज मास्क पहनकर दूसरों से मिलें
  • सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

यह भी पढे़ं: Diabetes मरीजों के लिए कौन सी दाल है बेस्ट? जानें किससे बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल


इन बातों का रखें ध्यान 

टीबी के मरीजों के लिए जरूरी है कि वो इस बात का ध्यान रखें कि जब किसी से मिलें तो कमरे में एसी बंद कर दें और खिड़कियां-दरवाजे खोल दें, क्योंकि कोरोना की तरह टीबी के बैक्टेरिया बंद कमरे में घूमता रहता है और वहां आने वाले अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है. इसके अलावा खांसते या छींकते समय चेहरे को साफ नैपकिन या फिर रूमाल से कवर करें और इस्तेमाल के बाद इन चीजों को कूड़ेदान में डाल दें. साथ ही टीबी के मरीज कहीं भी थूकने से परहेज करें. क्योंकि इससे भी टीबी की बीमारी फैल सकती है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
what is stop technique that can prevent you from tuberculosis symptoms and treatment world tb day 2024 theme
Short Title
शरीर में दिखने वाले ये सामान्य लक्षण हो सकते हैं टीबी के संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वर्ल्ड टीबी डे 2024
Caption

वर्ल्ड टीबी डे 2024

Date updated
Date published
Home Title

शरीर में दिखने वाले ये सामान्य लक्षण हो सकते हैं टीबी के संकेत, 'STOP' टेक्नीक से करें बचाव

Word Count
583
Author Type
Author