चीन में गधों की आबादी तेजी से कम हो रही है, इसके अलावा कई अन्य देशों में भी बड़ी संख्या में गधों को मारकर उनकी खाल को बेचा जा (Donkey Skin Trade) रहा है. ब्रिटेन की संस्था ‘द डंकी सेंचुरी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल करीब 59 लाख गधों का मार (Donkey Hide Gelatin) दिया जाता है. इसके पीछे की बड़ी वजह है इनकी खाल में मौजूद जिलेटिन (Gelatin). दरअसल जिलेटिन से बने पारंपरिक औषधीय (Ejiao) उपचार की काफी मांग है और इसकी अपूर्ति के लिए हर साल करीब 59 लाख गधों को मार दिया जाता है. आइए जानते हैं जिलेटिन (Gelatin Uses) का इस्तेमाल किस तरह की दवाओं को बनाने में किया जाता है. 

जिलेटिन से बनती है ये खास दवा 
 
दरअसल गंधों की खाल से निकले जिलेटिन जिसे एजियो (Ejiao) भी कहा जाता है, चीन में तमाम पारंपरिक दवाईयों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर से यौनवर्धक, पौरुष शक्ति और ताकत बढ़ाने वाली दवाईयों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा एनीमिया से लेकर स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक में एजियो का इस्तेमाल होता है. चीन में चाय से लेकर खानपान की कई वस्तुओं में भी  एजियो का इस्तेमाल किया जाता है.


यह भी पढे़ं- Congenital Heart Disease क्या है? गर्भावस्था में इन गलतियों के कारण बढ़ता है इस बीमारी का खतरा


कैसे बनता है एजियो

एजियो गधे की खाल से निकाले गए कोलेजन से बनता है. इसके बाद जब खाल से इसे निकाल लिया जाता है तो इसे गोलियों या तरल रूप में दूसरी चीजें मिलाकर प्रोड्यूस किया जा सकता है या फिर उत्पाद का रूप दिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एजियो की भारी डिमांड है, लेकिन सप्लाई लिमिटेड ही है. ऐसे में पाकिस्तान जैसे देशों से बड़ी संख्या में गधों की सप्लाई चीन में होती है. 


यह भी पढे़ं-  गठिया-जोड़ों के दर्द में दवा का काम करती हैं इस फूल की पत्तियां, जानें इस्तेमाल का सही तरीका


क्या है इसका दूसरा विकल्प

वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘सेलुलर कृषि’ नामक प्रक्रिया का उपयोग कर गधे से मिलने वाले कोलेजन को कृत्रिम तौर पर लैब में भी तैयार किया जा सकता है. ऐसे में डंकी सेंक्चुरी समेत कई अन्य संस्थाएं एजियो प्रोड्यूस करने वाली कंपनियों से इस संबंध में बात कर रही हैं, लेकिन अभी तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली है और चीन में लगातार गधों का मारकर इस दवा को तैयार किया जा रहा है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
what is ejiao or donkey hide gelatin uses in skin care or beauty products boost fertility gadhe ki khal
Short Title
हर साल लाखों गधों को मारकर चीन बना रहा Ejiao, किस काम आती है इससे बनने वाल दवा?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ejiao Or Donkey Hide Gelatin
Caption

Ejiao Or Donkey Hide Gelatin

Date updated
Date published
Home Title

हर साल लाखों गधों को मारकर चीन बना रहा Ejiao, जानें किस काम आती है इससे बनने वाली दवा

Word Count
448
Author Type
Author