कलर ब्लाइंडनेस (Color Blindness) की समस्या से बहुत से लोग जूझ रहे हैं, इस स्थिति को मेडिकल की भाषा में कलर विजन डेफिशियेंसी (Color Vision Deficiency) भी कहते हैं. ऐसी स्थिति में मरीज रंगों को देखने और रंगों की पहचान करने में सक्षम नहीं होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह आमतौर पर आनुवंशिक होता है, यानी यह माता-पिता से बच्चों में पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आता है. आइए जानते हैं कलर ब्लाइंडनेस होता क्या है और इसके लक्षण व इलाज क्या हैं...
Color Blindness क्या होता है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कलर ब्लाइंडनेस या कलर विजन डेफिशियेंसी ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जिसमें मरीज कुछ खास रंगों को नहीं देख पाता है. यह फोटोरिसेप्टर (Photoreceptors) कहे जाने वाली कुछ कोशिकाओं के की कमी के चलते होता (Color Blindness Causes) है और इसी के चलते लोगों को कलर ब्लाइंडनेस हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Clove Benefits: दांत दर्द ही नहीं, इन समस्याओं को भी दूर रखता है लौंग, बस इस तरह करें सेवन
क्या हैं इसके लक्षण?
ऐसी स्थिति में मरीज को एक ही रंग के डिफरेंट-डिफरेंट शेड्स की पहचान करने में परेशानी होती है, लाल और हरे रंग में अंतर करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, रंगीन पेपर को पहचाने में दिक्कत आती है. इसके अलावा इस कंडीशन में रोगी को रंगीन अक्षरों को पढ़ने में भी दिक्कत आती है. वहीं कुछ मामलों में रोशनी या बल्ब को देखते ही आंखों में परेशानी आती है.
कलर ब्लाइंडनेस का क्या है सही इलाज?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर किसी इंसान को जेनेटिक्स कलर ब्लाइंडनेस की समस्या होती तो इसका कोई इलाज नहीं हो सकता है. वहीं अन्य कारण की वजह से या फिर धीरे-धीरे कलर ब्लाइंडनेस की बीमारी होती है, तो इस स्थिति में इंसान का कलर ब्लाइंडनेस की समस्या ठीक हो सकती है. बता दें कि कुछ दवाओं का सेवन करने से भी कलर ब्लाइंडनेस हो सकता है. ऐसे में साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह पर दवाई का सेवन बंद कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Color Blindness
Color Blindness क्या होता है? कहीं आप तो नहीं इस बीमारी के शिकार, जानें लक्षण