देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन से पूरा देश शोक में है. आज पूरे देश में उद्योग जगत से लेकर आम जनता तक, हर कोई इस महान शख्सियत को याद कर रहा है. अभी कुछ दिन पहले तक रतन टाटा पूरी तरह से स्वस्थ थे. रिपोर्ट्स की मानें तो 3 दिन पहले तक उनकी सेहत बिल्कुल नॉर्मल थी और वे ऑफिस के मीटिंग्स और डेली कामों में हिस्सा भी ले रहे थे.
हालांकि 7 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके पीछे की वजह उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य (Routine Health Checkup) समस्याएं और ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) की समस्या बताई गई थी. लेकिन, 09 अक्टूबर की रात को उनका निधन हो गया...
किस बीमारी से पीड़ित थे रतन टाटा?
जानकारी के मुताबिक रतन टाटा का ब्लड प्रेशर डाउन हो गया था और लो बीपी के चलते ही उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. लो ब्लड प्रेशर के कारण वो हाइपोटेंशन (Hypotension) की चपेट में आ गए थे, जिसकी वजह से शरीर के कई अंग ने (Organ Damage Due To Hypotension) काम करना बंद कर दिया था. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बुजुर्गों में इससे अधिक समस्या होती है. आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या हैं...
यह भी पढ़ें: नहीं रहे रतन टाटा, देश के दिग्गज उद्योगपति ने किए ये 5 बड़े काम जिन्हें भुलाना आसान नहीं
क्या हैं इसके लक्षण
- चक्कर आना या भ्रम होना
- बेहोशी आना
- सिर चकराना
- थकान और आलस्य की समस्या
- ठंडी और अशोभनीयता का अनुभव
- तेज धड़कन
- धीरे-धीरे संवेदनशील होना
- कमज़ोरी और घातकता का अनुभव होना
बता दें कि बीपी का घटना या बढ़ना दोनों ही खतरनाक होता है. सर में दर्द होना, नाक से खून आना, चक्कर आना, पसीना आना आदि ऐसे सामान्य लक्षण हैं, जो बीपी हाई होने पर दिखते हैं. वहीं जब बीपी लो होता है तो मरीज को भूख न लगना, मतली और उल्टी आना, पेशाब का काम होना, त्वचा का रंग सामान्य से हल्का महसूस करना, पेट में खराबी होना, सिर घूमने जैसे सामान्य लक्षण नजर आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत डाॅक्टर से मिलना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: रतन टाटा की जिंदगी की वो दिलचस्प बातें जिन्हें नहीं जानते होंगे आप, इमोशनल कर देगी कहानी
बढ़ती उम्र में हो सकती हैं ये समस्याएं
रतन टाटा की उम्र 86 साल थी और बढ़ती उम्र के कारण वे कई समस्याओं का शिकार थे. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति की उम्र बढ़ती है तो इससे व्यक्ति को कई समस्याएं जैसे ब्लड प्रेशर, टाइप 2 डायबिटीज, हृदय रोग, मोटापा, ऑस्टियोआर्थराइटिस, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) अल्जाइमर, कैंसर, स्ट्रोक, त्वचा से संबंधित समस्याएं, इम्यून सिस्टम कमजोर का सामना करना पड़ता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ratan Tata के निधन के बाद शोक में डूबा देश, इस बीमारी के चलते हुए थे एडमिट, जानें लक्षण