बच्‍चों के स्वास्थ्य पर ध्‍यान देना माता-पिता की सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है और इससे पेरेंट्स कभी भी समझौता नहीं करते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्‍चा हमेशा स्‍वस्‍थ्‍य रहे और उसे किसी भी तरह की कोई बीमारी न हो तो जरूरी है कि आप बच्चों का ये सालाना हेल्थ चेकअप (Important Medical Test For Children) जरूर कराएं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों का पहला हेल्थ चेकअप जन्म के बाद जल्द से जल्द कराना चाहिए और इसके बाद फिर हर साल इसे रेगुलर रखना चाहिए. 

आइए जानते हैं कुछ ऐसे जरूरी हेल्थ चेकअप के बारे में, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण (Annual Health Checkup For Kids) माने जाते हैं और ये टेस्ट हर साल जरूर करना चाहिए. 

क्यों जरूरी है बच्चों का नियमित हेल्थ चेकअप?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सालाना चेकअप में बच्चों के ग्रोथ पैरामीटर्स जैसे लंबाई, वजन, और बीएमआई की जांच होती है, इसके अलावा बच्चे की आंखों, कान और दांतों की भी जांच होती है, जिससे बच्चों की ग्रोथ और बीमारियों के बारे में पता चलता है. इसके अलावा ब्‍लड टेस्‍ट के जर‍िए एनीमिया, विटामिन की कमी और इन्फेक्शन जैसी समस्‍याओं की जांच की जाती है. 

यह भी पढ़ें: आपकी नींद खराब कर सकती है शरीर में इन पौष्टिक तत्वों की कमी, तुरंत दें ध्यान

वहीं फिजिकल चेकअप में बच्चों के हार्ट और फेफड़ों की जांच की जाती है. जिन बच्चों में जेनेट‍िक बीमारी होने का खतरा होता है, उनका कुछ स्पेशलाइज्ड टेस्ट करवाने के बाद ऐसी बीमारियों का पता लगाया जाता है. 

बच्चों के लिए जरूरी हेल्थ चेकअप

- बच्चों की लंबाई, वजन और बॉडी मास इंडेक्स (BMI) पर नजर रखने के लिए हर साल बच्चों का ग्रोथ और डेवेलपमेंट चेकअप जरूर कराएं. 
- बच्चे की दृष्टि ठीक है या उसे किसी चश्मे या अन्य उपायों की जरूरत है या नहीं, इसके लिए आंखों की जांच कराते रहना चाहिए. 
- बच्चे की सुनने की क्षमता की जांच के लिए हियरिंग टेस्ट कराना भी जरूरी होता है. 

यह भी पढ़ें: आंखों को कमजोर करती है Thyroid की बीमारी, त्वचा से दिल तक के लिए है घातक, जानें बचाव के उपाय
 

- इसके अलावा एनीमिया, विटामिन्स की मात्रा, कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के अलावा शुगर के लिए ब्लड टेस्ट कराएं. 
- हड्डियों की मजबूती जांचने के लिए बोन डेंसिटी टेस्ट या कैल्शियम लेवल का टेस्ट कराना बेहद जरूरी है. 
- शरीर के मेटाबॉलिक फंक्शन की जानकारी, किसी भी तरह की इन्फेक्शन का पता लगाने के लिए यूरिन टेस्ट कराएं. 
- इसके अलावा कैविटी, पायरिया आदि समस्याओं का पता लगाने के लिए नियमित डेंटल चेकअप कराना जरूरी है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

 ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
what are the important annual health checkup for kids Bmi growth and development test for children health test package
Short Title
बच्‍चों को बीमार‍ियों से रखना है दूर? साल में एक बार जरूर कराएं ये टेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Annual health checkup for kids
Caption

Annual health checkup for kids

Date updated
Date published
Home Title

बच्‍चों को बीमार‍ियों से रखना है दूर? साल में एक बार जरूर कराएं ये टेस्ट

Word Count
474
Author Type
Author