आयुर्वेद में कई ऐसे फल, फूल, पेड़, पौधे और पत्तियों के बारे में बताया गया है, जो गंभीर बीमारियों (Ayurvedic Remedy) में दवा का काम करते हैं. इनमें से कई फूल-पौधे आसानी से मिल भी जाते हैं. लेकिन, जानकारी के अभाव में लोग इनका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही जड़ी-बूटी (Flower For Fever) वाले पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके फूल का इस्तेमाल कई तरह की गंभीर बीमारियों के इलाज में किया जाता रहा है.
सही तरीके से अगर इसका इस्तेमाल किया जाए तो इससे बुखार, सिरदर्द और गंदे कफ से छुटकारा मिलता है, इससे अन्य कई गंभीर समस्याएं भी दूर होती हैं...
चंपा का फूल (Champa Flower)
हम बात कर रहे हैं चंपा की, जो अपने सुंदर फूलों और औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व रखता है. बता दें कि इसके फूल सफेद, गुलाबी और पीले रंग के होते हैं जो इसे दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षक होते हैं.
यह भी पढ़ें: इन बीमारियों का रामबाण इलाज है काली मिर्च, बस जान लें सेवन का सही तरीका
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक चंपा कई बीमारियों के इलाज में भी मददगार साबित होता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह सिर दर्द, कान दर्द, आंखों की बीमारियों, मूत्र रोग और बुखार में काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.
क्या हैं इसके अन्य फायदे
चंपा की छाल का 1-2 ग्राम चूर्ण शहद के साथ लेने से सूखी खांसी से छुटकारा मिलता है. इसका इस्तेमाल मूत्र रोग और पथरी जैसी समस्याओं में भी किया जाता है. बुखार, सिरदर्द में भी चंपा के औषधीय गुण लाभदायक होते हैं. ऐसे में अगर आप इन बीमारियों से परेशान हैं तो इसा इस्तेमाल कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ayurvedic Remedy: बुखार, सिरदर्द और कफ से राहत दिलाता है ये फूल, इन बीमारियों का है रामबाण इलाज