डीएनए हिंदी: (Walking Benefits In Gas And Acidity) आज के समय में एसिडिटी से लेकर गैस और खट्टी डकार आना आम बात हो गई है. ज्यादातर लोग इस समस्या से परेशान हैं. इसकी वजह फूड्स रिएक्टिविटी, कब्ज, अपच समेत दूसरी कई बीमारियों को होना है. ऐसी स्थिति में हर दिन दवा लेना शरीर को और भी नुकसान पहुंचाता है. इसे बचने के लिए सिर्फ दस मिनट की वॉक ही काफी है. आइए जानते हैं क्यों और कैसे करें...
क्या एसिडिटी में वॉक करना मददगार है (Walking Help Acid Reflux In Hindi)
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो वॉक क कार्डियो एक्सरसाइज का हिस्सा है. हर दिन मात्रा 10 मिनट वॉक करने से ही हार्ट बीट ठीक रहती है. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करती है. इसे पाचन क्रिया तेज हो जाती है. साथ ही खाना जल्द से डाइजेस्ट हो जाता है. इसे एसिडिटी की समस्या भी खत्म हो जाती है.
एसिडिटी और गैस होने पर वॉक के फायदे (Walking Benefits Acidity In Hindi)
मेटाबोलिक रेट को तेज करती है वॉक
अगर आपको गैस और एसिडिटी की समस्या बढ़ रही है तो समझ जाइए कि आपको खाना नहीं पच रहा है. यह धीमे मेटाबॉलिज्म की पहचान है. इस स्थिति से बचने के लिए दिनचर्या में वॉक जरूरी शामिल करें. कम से कम 10 मिनट वॉक करने से मेटाबोलिक रेट बढ़ जाता है. इसे खाना तेजी से पचने लगता है.
खट्टी डकारों से दिलाता है निजात
खाने के सही से न पचने की वजह से खट्टी डकार आती है. ऐसे में वॉक करने से ही फूड पाइप तक आने वाली एसिडिटी की खट्टी डकारें वापस पेट में पहुंच जाएगी. यहां मेटाबोलिक इसे कम करने की प्रयास शुरू कर देते हैं. साथ ही भोजन पचाने का काम तेज कर देती है.
फैटी फूड्स के नुकसानों को करता है कम
एसिडिटी और खट्टी डकारे फैटी फूड्स के नुकसानों में से एक है. इन फूड्स को खाने पर वॉक जरूर करें. ऐसा न नहीं करने पर ही मेटाबोलिज्म को धीमा कर देता है. यह निजात दिलाने में मददगार होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
सीने में जलन और खट्टी डकार से हैं परेशान तो तुरंत करें ये काम, मिनटों में मिल जाएगा आराम