डीएनए हिंदी: Varicocele Symptoms in Men- पुरुषों के अंडकोष की थैली में नसों के आकार बढ़ने को वैरीकोसेल कहते हैं. नसों में वॉल्व मौजूद होते हैं जो खून को अंडकोष को दिल तक ले जाने में मदद करते हैं. लेकिन अगर वॉल्व खराब हो जाए या नसों में गांठ बन जाए तो खून प्रवाहित नहीं होता और एक जगह जमा हो जाता है. इससे आस पास की थैली में सूजन आ जाती है. जो स्पर्म प्रोडक्शन को प्रभावित करती है. पुरुषों की सेक्स लाइफ (Mens Sexual Life) पर इस समस्या का काफी बुरा असर होता है
विशेषज्ञ बताते हैं कि 15-30 साल की उम्र में पुरुषों को यह बीमारी ज्यादा हो रही है. इसके कई कारण हैं. पुरुष के वृषण (Testicle) और स्क्रोटम ( अंडकोश की थैली) की नसों में ये बीमारी होती है. कई बार सूजन आने से इनमें बहुत दर्द होने लगता है.
यह भी पढ़ें- पुरुषों में अगर आ रही है सेक्स से जुड़ी समस्या, आज से खाना शुरू कर दें ये चीजें
क्या है ये बीमारी (What is Varicocele)
अंडकोष में शुक्राणु ले जाने वाली नलिकाएं होती हैं, वैरिकोसेल अंडकोष जब सिकुड़ते हैं, तब दिक्कत शुरू हो जाती है. यह वैरिकोसेले के कारण नसों में रक्त के जमा होने और रक्त में विषाक्त पदार्थों के लिए वृषण कोशिकाओं के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण हो सकता है. इस बीमारी में धीरे धीरे अंडकोष सिकुड़ने लगते हैं और वीर्य में खून आने की समस्या भी हो सकती है. इस बीमारी की पहचान आंखों से देखकर की जा सकती है. अगर आप लंबे समय से कमर के निचले हिस्से या अपने अंडकोष में दर्द से परेशान हैं तो वेरिकोसिल इसकी वजह हो सकता है. इससे आपकी सेक्स लाइफ काफी प्रभावित होती है
लक्षण (Varicocele Symptoms)
लंबे समय तक खड़े रहने पर या अधिक गतिविधि करने पर अंडकोष में दर्द महसूस होना
अंडकोष के अंदर, नसों का गुच्छा महसूस होना
कमर के नीचले हिस्से में भी दर्द होना
प्रभावित अंडकोष में सूजन या भारीपन महसूस होना
प्रजनन संबंधी समस्या होना, बांझपन की दिक्कत
यह भी पढ़ें- लंबे समय तक सेक्स न करने से क्या दिक्कतें होती हैं, यहां जानिए
कैसे करें इलाज (Treatment For Varicocele)
बगैर सर्जरी के भी आप इसका इलाज कर सकते हैं, खान पान, एक्सरसाइज पर फोकस करके आप इसका इलाज कर सकते हैं.
क्या खाएं (Food to Take)
नियमित रूप से ब्लूबेरी खाने से वैरीकोसेल में राहत मिलती है.
मटर का सेवन करने से वैरीकोसेल के लक्षणों से आराम मिलता है
केले में मौजूद तत्व वैरीकोसेल की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं, रोजाना ओट्स और बींस खाएं
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Varicocele in Men: पुरुषों के अंडकोष में आ जाती है सूजन, कैसे करें इसका इलाज, सेक्सुअल हेल्थ प्रभावित