डीएनए हिंदी: Uterus Problem Symptoms and Causes- बच्चेदानी महिलाओं के शरीर का एक विशेष अंग है, इसके खराब होने से महिलाओं की प्रेग्नेनेंसी काफी प्रभावित हो सकती है. यहीं गर्भ ठहरता है, लेकिन कई बार कुछ समस्याओं की वजह से इसमें परेशानी आ जाती है है. गर्भाशय वो जगह होती है, जहां स्पर्म धीरे-धीरे शिशु के रुप में आकार लेता है. ये 7.5 सेमी लम्बा, 5 सेमी चौड़ा और इसकी मोटाई 2.5 सेमी की होती है. अगर गर्भाशय में कोई भी परेशानी होती है तो महिला को मां बनने में समस्या आती है. इसलिए जरूरी है कि गर्भाशय में अगर किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो रही है तो तुरंत उसे चेक करें और डॉक्टर की सलाह लें.

बच्चेदानी खराब होने की वजह क्या है (Uterus Problem Causes)

जेनेटिक कारण

महिलाओं में आनुवांशिक जीन्स में बदलाव के साथ ही गर्भाशय की कोशिकाओं की मांसपेशियों में भी भिन्नता आ जाती है. जिससे उनकी फर्टिलिटी में समस्या आती है.

हॉर्मोन परिवर्तन 

महिलाओं में पुरूषों की तुलना में तेजी से हॉर्मोन बदलते हैं. उनके शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन, दो हॉर्मोन पाए जाते हैं, जो गर्भावास्था के लिए गर्भाशय को तैयार करने में मदद करते हैं. ये हर महीने महीने पीरियड्स के दौरान गर्भाशय के स्तर और विकास को बढ़ाने में मदद करता है

यह भी पढ़ें- Uterine Fibroids: क्या आप भी जाते हैं बार-बार यूरिन, पीरियड्स में होती है ज्यादा Bleeding, तुरंत चेक करें

थाइरॉयड की समस्या 

अगर किसी महिला को थाइरॉयड की समस्या है तो यूट्रस में दिक्कत आती है.

लक्षण (Symptoms)

पेट के निचले हिस्से में दर्द होना

अगर आपके पेट या कमर के निचले हिस्से में दर्द रहता है या फिर पीरियड्स के दौरान पेट फूलने लगता है, तो ऐसे में आप गर्भाशय यानि बच्चेदानी संबंधी समस्या से पीड़ित हो सकती हैं क्योंकि जब भी बच्चेदानी की मासंपेशियों में खिंचाव आता है,तो उनमें असहनीय दर्द होता है.

पेल्विस में तेज दर्द और सूजन होना

अगर आपके पेल्विस यानि यूरिनरी के पास के हिस्से में तेज दर्द और सूजन है तो बच्चेदानी में गांठ होने की संभावना हो सकती है. बच्चेदानी में किसी भी तरह की समस्या होना बहुत ही खतरनाक है. इससे आपको गर्भधारण में दिक्कत आती है.

शारीरिक कमजोरी होना

अगर आप कई दिनों से शारीरिक कमजोरी महसूस कर रही हैं, इसके अलावा कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत बनी रहती है, तो आप तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लें क्योंकि ये बच्चेदनी में इंफेक्शन और गांठ होने का संकेत हो सकता है.

पेशाब का लीक होना

यूटरेस का सही से काम ना कर पाने से आपको पेशाब लीकेज की समस्या भी हो सकती है. यूटरेस की गड़बड़ी के कारण ब्लैडर पर भी जोर पड़ता है. पेल्विक की नसें भी कमजोर पड़ जाती हैं जिससे पेशाब लीक होने लगता है.  

बार-बार मिसकैरेज होना

यूटरेस की कई समस्याएं आपके मिसकैरेज का कारण बन सकती हैं क्योंकि बच्चा गर्भाशय में ठहर नहीं पाता है. बच्चा ठहरने में दिक्कत हो सकती है. इस तरह की समस्या होने पर डॉक्टर को दिखाएं और तुरंत इसका इलाज करवाएं

यह भी पढ़ें- क्या है यह बीमारी, जानिए हेपेटाइटिस में यौन संबंध बनाना सेफ नहीं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
uterus problem causes symptoms bachedani kharab hone ke karan aur lakshan
Short Title
पेशाब लीक होना, बार-बार मिसकैरेज होना, बच्चेदानी खराब होने के हैं संकेत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
uterus problem causes and symptoms
Date updated
Date published
Home Title

Uterus Problem Symptoms: पेशाब लीक होना, बार-बार मिसकैरेज होना, बच्चेदानी खराब होने के हैं संकेत