डीएनए हिंदी: शरीर में सूजन का आना कभी सामान्य नहीं समझना चाहिए. सूजन देखकर बीमारी का पता चल सकता है. तो चलिए जानें कि ​किसी बीमारी का संकेत शरीर के किस अंग में सूजन के तौर पर नजर आता है. कई बार सूजन किसी खास जगह नजर आती है, जैसे चेहरे, हाथ-पैर या पूरे शरीर में. हालांकि, सूजन कोई बीमारी नहीं, लेकिन सूजन बीमारी का संकेत जरूर होता हैं. शरीर में होने वाली सूजन को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि किस अंग में परेशानी हो रही है. सूजन की समस्या के साथ कई बार बार-बार प्यास लगना और बुखार होने जैसे भी संकेत शरीर देता है. 

शरीर में सूजन से पहचानें किस अंग में है परेशानी

किडनी प्रॉब्लम- सूजन चेहरे और हाथ पैर में भी नजर आ रही है तो ये किडनी की की खराबी का संकेत है. किडनी जब प्रॉपर तरीके से काम नहीं करती तो शरीर से विषैले तत्व बाहर नहीं निकल पाते और ये शरीर में जमा होने लगते हैं, इसकी वजह से सूजन की समस्या होती है।

यह भी पढ़ें: Diabetes in Mouth Symptoms: मुंह में नजर आने वाले ये 3 लक्षण देते हैं डायबिटीज में Blood Sugar बढ़ने का संकेत
 

थायरायड- मोटापा और शरीर में सूजन अलग—अलग हैं. अगर पूरे शरीर में सूजन नजर आ रही तो ये हाइपो थायरॉयरिडिज्म का लक्षण हो सकता है। थायरॉक्सिन हार्मोन की कमी के कारण ये समस्या होती है.

लिवर की समस्या- लिवर की समस्या में पेट में सूजन और दर्द दोनों हो सकता है. कई बार पीरियड्स में भी पेट में सूजन आती है, हांलांकि ये पीरियड्स खतम होने के बाद खत्म भी हो जाती है.

दिल की बीमारी- जांघ और हाथ में सूजन दिल की बीमारी का संकेत है। अगर बिना किसी वजह के आपके जांख या हाथ में सूजन नजर आने लगे तो तुरंत ईसीजी कराएं.

यह भी पढ़ें: Headache Dangerous Signs: महीने में 8 दिन से ज्यादा सिरदर्द, हार्ट से लेकर हाई बीपी तक के खतरे का  है संकेत


पैरों में सूजन-डीप वेन थ्राम्बोसिस की वजह से भी पैरों में सूजन आती है.इस समस्या में सूजन के साथ दर्द भी होता है.इस बीमारी में शरीर में कहीं किसी एक नस के भीतर रक्त का थक्का बन जाता है. डीप वेन थ्राम्बोसिस निचले पैर में होता है. रक्त का थक्का जमा हुआ रक्त है जो रक्त के साथ दूसरे स्थानों तक स्थानांतरित हो सकता है.

आंखों के नीचे सूजन-आंखों के नीचे की सूजन उम्र बढ़ने के कारण भी होती है. जब वसा के पैड और कोलेजन घटने लगते है तो आंखों के आसपास सूजन और स्किन का रंग बदलने लगता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Swelling on face hands feet eyes sign of dangerous disease
Short Title
शरीर के किसी अंग में आ रही सूजन, तो जानिए इसकी वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swelling in feet
Caption

Swelling in feet

Date updated
Date published
Home Title

Causes of swelling in body: इन 5 बीमारियों का संकेत है,शरीर में सूजन