डीएनए हिंदी: सर्दी के मौसम में गले में खराश या गले के खराब (Sore Throat) होने की बीमारी आम बात है. सर्दियों में गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत होना, और गले में दर्द की समस्याएं हो जाती है. हालांकि ये लक्षण सिर्फ सर्दियों के नहीं होते हैं कई बार यह खतरनाक लक्षण टॉन्सिल कैंसर (Tonsil Cancer) के भी हो सकते हैं. अगर सर्दियों में आपको भी ऐसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं तो आप इनके कई लक्षणों से टॉन्सिल कैंसर (Tonsil Cancer) के पहले स्टेज का पता लगा सकते हैं. 

टॉन्सिल कैंसर के लक्षण (Tonsil Cancer Symptoms)
टॉन्सिल कैंसर के शुरूआती लक्षणों में गले में खराश और दर्द शामिल है. इसमें गले में सूजन, कान में दर्द, जबड़ों में जकड़न, आवाज बदलना, बदबूदार सांस आदि दिक्कते होती है. टॉन्सिल कैंसर (Tonsil Cancer) के अधिकतर लक्षण सर्दियों की समस्या से मिलते झूलते हैं इसलिए इसे लोग सर्दियों की साधारण समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं. हालांकि यह खतरनाक साबित हो सकता है. 

टॉन्सिल कैंसर के कारण (Tonsil Cancer Causes)
टॉन्सिल कैंसर (Tonsil Cancer) तंबाकू और अल्कोहल को ज्यादा मात्रा में लेने की वजह से भी हो जाता है. एक रिसर्च के अनुसार, टॉन्सिल कैंसर (Tonsil Cancer) का कारण HPV (human Papilloma Virus) में पाया जाता है. 

यह भी पढ़ें - Winter Best Superfood: सर्दियों में जरूर खाएं तिल-बाजरा और घी, दूर होने लगेंगी कई गंभीर बीमारियां

टॉन्सिल कैंसर का इलाज और बचाव (Treatment And Prevention of Tonsil Cancer)
टॉन्सिल कैंसर का इलाज इसके स्टेज और ट्यूमर के साइज पर डिपेंड करता है. अगर समस्या ज्यादा न हो और इसका साइज छोटा हो तो इसे दूर करने के लिए सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है. टॉन्सिल कैंसर से बचाव के लिए आपको धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. टॉन्सिल कैंसर से दूर रहने के लिए एचपीवी से बचाव करना जरूरी है. इसके लिए आपको एचपीवी की वैक्सीन लगवानी चाहिए. 

इन्हें अधिक होता है टॉन्सिल कैंसर का खतरा
टॉन्सिल कैंसर की समस्या किसी भी उम्र के लोगों में हो सकती है. हालांकि यह 50 साल से अधिक वर्ष के लोगों में अधिक होती है. टॉन्सिल कैंसर होने की संभावना महिलाओं के अपेक्षा पुरुषों में अधिक होती है. अमेरिकन की कैंसर सोसायटी के एक सर्वे के अनुसार, 60 में से 1 पुरुष को टॉन्सिल कैंसर होता है जबकि महिलाओं को 140 में से 1 में टॉन्सिल कैंसर होता है. गोरे लोगों को भी काले की तुलना में टॉन्सिल कैंसर का खतरा ज्यादा होता है.  

यह भी पढ़ें - Bood Fat Loss: नसों में जमी वसा को निकालने के लिए रोज पीएं ये जेल, ब्लड से निकल जाएगा सारा गंदा कोलेस्ट्रॉल 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
sore throat pain sign is risk of tonsil cancer symptoms prevention Gale ke cancer ka karan aur sanket
Short Title
Sore Throat के लक्षण हो सकते हैं Tonsil Cancer का खतरा, इन लक्षणों से करें पहचान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tonsil Cancer
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

गले में दर्द की वजह जुकाम ही नहीं, Tonsil Cancer का भी हो सकता है, जान लें ये लक्षण