किशमिश सेहत के लिए कितना लाभकारी है, यह हर कोई जानता ही है. लेकिन, क्या आपने किशमिश का पानी (Raisin Water) पीने के फायदों के बारे में सुना है? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह एक शक्तिशाली हेल्थ टॉनिक (Raisin Water Benefits) की तरह काम करता है. बता दें कि किशमिश में मौजूद पोषक तत्व (Kishmish Ka Pani) जैसे आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट ओवरऑल बॉडी को हेल्दी रखते हैं.
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुबह दिन की शुरुआत किशमिश के पानी से की जाए तो बॉडी में ताजगी आती है, इससे बॉडी एनर्जेटिक रहती है और पाचन दुरुस्त रहता है. इतना ही नहीं सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से लिवर (Liver) की सेहत दुरुस्त रहती है. आइए जानें क्या हैं इसके फायदे...
क्रोनिक कब्ज में फायदेमंद
किशमिश का पानी पाचन में सुधार करता है और पुराने से पुराने कब्ज को भी तोड़ने में मदद करता है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक किशमिश का पानी एक प्राकृतिक रेचक के रूप में कार्य करता है. इसमें मौजूद डाइटरी फाइबर मल को नरम करके और कब्ज को दूर कर पाचन में सहायता करता है.
बता दें कि किशमिश को भिगोने से जो पोषक तत्व निकलते हैं वो पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करते हैं और मल त्याग को विनियमित करने में काफी ज्यादा मदद करते हैं. ऐसे में सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने से मल त्याग सुचारू रूप से होता है और पूरे दिन पेट फूलने और अपच की संभावना नहीं होती है. साथ ही इससे आंत के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है, जिससे आंतों में गुड बैक्टीरिया बढ़ते हैं.
क्या हैं इसके अन्य फायदे?
- किशमिश के पानी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कंट्रोल करते हैं, इसे पीने से बॉडी के किसी भी हिस्से में होने वाली सूजन कंट्रोल रहती है.
- यह आयरन का एक समृद्ध स्रोत है जो ब्लड में हीमोग्लोबिन बढ़ाने का काम करता है, एनीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए यह फायदेमंद है. इसे पीने से थकान, कमजोरी और चक्कर आना जैसे लक्षण कम हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नसों में चिपके गंदे Cholesterol को फ्लश ऑउट कर देंगे ये 4 मसाले, मिलेंगे कई और भी फायदे
- यह एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो स्किन की हेल्थ को दुरुस्त कर स्किन की रंगत में सुधार लाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट मुक्त कणों से लड़ते हैं, जो समय से पहले बुढ़ापा, झुर्रियां और डल स्किन रोकता है.
- इतना ही नहीं यह हेल्दी ड्रिंक वजन कंट्रोल करने में असरदार साबित होता है, रोज सुबह इसे पीने से मेटाबॉलिज्म उत्तेजित होता है, जिससे पूरे दिन कैलोरी बर्न होती है. वहीं फाइबर पेट भरे होने का एहसास कराता है और भूख को कम करता है.
कैसे करें इसका सेवन?
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक किशमिश का पानी बनाने के लिए 10-12 किशमिश को रात भर एक गिलास पानी में भिगो दें और फिर अगली सुबह उठकर पानी को छानकर पिए, इसके बाद भीगी हुई किशमिश को खा लें. इससे आपको फायदा मिलेगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए ज्योतिष से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raisin Water Benefits
Raisin Water Benefits: बस 1 महीने तक रोज पिएं भीगी किशमिश का पानी, उंगलियों पर गिन नहीं पाएंगे फायदे!