डीएनए हिंदीः पेट में दर्द और गैस अगर हर समय बनी रहती है और इससे आपका काम प्रभावित होने लगे तो समझे लें कि ये सामान्य नहीं है. पेट में दर्द के साथ 5 तरह की समस्याएं हो रही है तो निश्चित तौर पर ये छोटी आंत में सूजन का ही संकेत है.
दर्द छोटी आंत में इंफेक्शन या सूजन की वजह पेट में कई तरह की दिक्कतें होती हैं ये इंफेक्शन वायरल, बैक्टीरियल या परजीवी संक्रमण के कारण होता है लेकिन कुछ मामलों में ये समस्या रेडिएशन, दवाओं व अन्य रोग के कारण भी हो सकती है. छोटी आंत में सूजन होने से किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, चलिए डिटेल में बताएं.
Bird Flu Outbreak: इंसानों को भी बर्ड फ्लू से हो रहा खतरा, WHO ने जारी किया अलर्ट, जान लें लक्षण भी
छोटी आंत में सूजन क्या होता है?
छोटी आंत में सूजन को मेडिकल टर्म में इंटेराइटिस कहा जाता है. बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन के कारण ही आंत में सूजन होती है. इंटेराइटिस में गैस्ट्रोइंटेराइटिस और बड़ी आंत का इंफेक्शन भी शामिल होता है. स्टमक फ्लू और फूड पॉइजनिंग होने इस बीमारी का पहला लक्षण होता है. जब छोटी आंत में सूजन होती है तो व्यक्ति को बुखार, सूजन और पेट में दर्द की समस्या होती है. इसमें व्यक्ति की पाचन क्रिया तेज होती है और इसकी वजह से व्यक्ति को उल्टी, जी मिचलाने और दस्त की समस्या होने लगती है.
छोटी आंत में सूजन होने दिखाई देने वाले लक्षण
पेट में ऐंठन और दर्द
आंत में इंफेक्शन होने पर सबसे पहले पेट में रह-रहकर दर्द, ऐठन और मरोड़ होता है. बैक्टीरिया की वजह ही पेट में दर्द होता है. साथ ही बहुत ज्यादा गैस और ब्लोटिंग होती है.
जी मिचलाना और उल्टी होना
पेट में इंफेक्शन होने पर जी मिचलाने व उल्टी की समस्या बढ़ जाती है क्योंकि खाने को पचाने वाला एसिड निकलना बंद हो जाता है इससे खाना आंतों में सही तरह से पास नहीं हो जाता. जिसकी वजह से वह बाहर आ जाता है.
भूख न लगना
छोटी आंत में सूजन होने पर भूख लगना एकदम से बंद हो जाती है, इस वजह से व्यक्ति को कमजोरी और थकान महसूस होने लगती है.
दस्त होना
छोटी आंत में सूजन होने का दूसरा बड़ा लक्षण है पेट दर्द के साथ लूज मोशन होता है. पेट में इंफेक्शन की वजह से पेट आहार को सही तरह से पचा नहीं पाता है और व्यक्ति को दस्त होने लगते हैं.
बुखार होना
बैक्टीरिया और परीजीवी की वजह से पेट में इंफेक्शन होने पर व्यक्ति को बुखार हो जाता है. दरअसल इस समय शरीर के एंटीबॉडीज पेट के इंफेक्शन को मारने का कार्य करते हैं. इस वजह से बॉडी का टेम्परेचर बढ़ जाता है.
24 घंटे में दूर होगा सालों पुराना कब्ज, आंतों में फंसी गंदगी निकाल देंगे ये अचूक नुस्खे
पेट की छोटी आंत में इंफेक्शन होने इसका इलाज तुरंत कराना चाहिए अन्यथा बीमारी कई बार जानलेवा भी हो जाती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Health Alert: पेट में दर्द और गैस छोटी आंत में सूजन का भी है संकेत, ये 5 लक्षण हैं खतरनाक