डीएनए हिंदी: स्किन कैंसर एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जो कई मामलों में जानलेवा भी साबित हो सकती है. इसलिए इसके शुरुआती लक्षणों को भूलकर भी नजरंदाज नहीं करना (Skin Cancer) चाहिए. बता दें कि स्किन कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. लेकिन, ज्यादातर यह शरीर के उन भागों में देखने को मिलती है, जो धूप के संपर्क में ज्यादा रहते हैं जैसे चेहरा, गर्दन, बाजू और पैर आदि. ऐसे में इसके लक्षणों को सही समय पर अगर (Skin Cancer Prevention Tips) पहचान लिया जाए तो इसका इलाज कर इसे ठीक किया जा सकता है. आज हम आपको स्किन कैंसर से जुड़े कुछ ऐसे शुरुआती लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है. ऐसे में (Skin Cancer Symptoms) अगर आपकी स्किन में कोई भी बदलाव देखने को मिलता है तो उसके कारणों का पता जरूर करें और इसे बिल्कुल हल्के में न लें. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...

स्किन कैसर के लक्षण

  • त्वचा से लगातार पपड़ी पड़ना और उतरना
  • स्किन पर लगातार जलन महसूस होना
  • शरीर के किसी भी एरिया में लगातार हो रही असामान्य खुजली 
  • स्किन नए स्पॉट्स या चकत्ते बनना
  • त्वचा के घाव का लंबे वक्त तक ठीक न होना
  • कान, गर्दन या प्राइवेट पार्ट्स के आसपास धब्बे या लाल पैच बनना

यह भी पढ़ें : बाल झड़ने पर सिर पर दिखाई देने लगे हैं गोल-गोल पैच? हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें लक्षण

स्किन कैंसर का मुख्य कारण क्या हैं? 
 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्यादा देर तक धूप में रहना स्किन कैंसर का जोखिम पैदा करता है, इसके अलावा शरीर में मौजूद मेलेनिन भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा पहले बर्न हुई स्किन पर भी इस प्रकार के कैंसर का खतरा रहता है. साथ ही कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली भी इसका एक कारण बनती है. वहीं जेनेटिक वजहों से भी यह समस्या हो सकती है. ऐसे में अगर स्किन कैंसर से जुड़ी फैमिली हिस्ट्री है तो आपको सावधान रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें : ब्लड सर्कुलेशन बेहतर कर जोड़ों के दर्द-अकड़न से निजात दिलाता है ये तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

कैसे करें स्किन कैंसर से बचाव

स्किन कैंसर के जोखिम को कम करना है तो बॉडी पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. इसके अलावा ज्यादा देर तक धूप में रहने से बचें. स्किन कैंसर से बचाव में अच्छी डाइट भी खास भूमिका निभाता है, इसलिए डाइट हेल्दी रखें. इसके अलावा बॉडी को हाइड्रेट रखें और खूब पानी पिएं. इसके लिए जरूरी है कि आप मसालेदार या तीखा खाने से बचें, साथ ही स्किन का रेगुलर चेकअप कराएं. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.


 

Url Title
skin cancer symptoms cause red patches burning sensation and new spots on skin cancer prevention tips
Short Title
त्वचा पर चकत्ते, घाव और जलन समेत ये 6 लक्षण हो सकते हैं स्किन कैंसर के संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Skin Cancer Symptoms
Caption

Skin Cancer Symptoms

Date updated
Date published
Home Title

त्वचा पर चकत्ते, घाव और जलन समेत ये 6 लक्षण हो सकते हैं स्किन कैंसर के संकेत, न करें अनदेखा

Word Count
474
Author Type
Author