डीएनए हिंदीः लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून से हानिकारक पदार्थों को बाहर कर हमारे शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है. ऐसे में अगर लिवर कमजोर पड़ जाए या फिर खराब होने लगे तो शरीर का सारा सिस्टम बिगड़ जाता है. इतना ही नहीं, इसकी वजह से कई तरह की (Liver Disease) गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में लिवर का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है. बता दें कि जब लिवर खराब होने लगता है या शरीर में लिवर से जुड़ी कोई बीमारी पनपती है तो इसके कई लक्षण नजर आने लगते हैं, कुछ लक्षण पैर पर भी दिखते हैं, जिनकी (Liver Disease Symptoms) पहचान समय रहते कर ली जाए तो लिवर को डैमेज होने से बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं लिवर डैमेज होने पर पैरों में इसके क्या लक्षण दिखाई देते हैं...
पैरों में दिखने वाले लिवर डिजीज के लक्षण
पैरों में खुजली होना
पैरों में लगातार खुजली होना लिवर डिजीज का एक संकेत हो सकता है और खासतौर से यह कोलेस्टेटिक लिवर डिजीज जैसे प्राइमरी बाइल सिरोसिस (पीबीसी) और प्राइमरी स्केलेरोजिंग हैजांगाइटिस (पीएससी) का संकेत हो सकता है. बता दें कि इन स्थितियों के कारण लिवर में बाइल डक्ट्स ब्लॉक या डैमेज हो जाती हैं और इससे शरीर में पित्त बनने लगता है. इसकी वजह से जमाव होता है और इसके कारण आपके पैरों और हाथों में खुलजी होने लगती है.
पैरों में सूजन और दर्द होना
इसके अलावा पैरों में दर्द लिवर की बीमारी का एक सामान्य संकेत हो सकता है. दरअसल जब लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है तो इससे निचले शरीर में अतिरिक्त तरल पदार्थ और टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं और यह पेरिफेरल इडेमा की वजह बनता है. वहीं कुछ लिवर डिजीज, जैसे सिरोसिस, पोर्टल हाईपरटेंशन नामक स्थिति का कारण भी बन सकते हैं, इससे पैरों में वैरिकाज नर्व का निर्माण हो सकता है, जिससे भयंकर दर्द हो सकता है.
झुनझुनी आने की समस्या
इसके अलावा हेपेटाइटिस सी संक्रमण या अल्कोहॉलिक लिवर डिजीज से पैरों में सुन्नता और झुनझुनी जैसे लक्षण हो सकते हैं और इस स्थिति को पेरेस्टेसिया के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि यह स्थिति लिवर की समस्याओं के साथ आम नहीं है और कुछ मामलों में, लिवर डिजीज पेरिफेरल न्यूरोपैथी का कारण बन सकती है. दरअसल यह एक ऐसी स्थिति है जो हाथों और पैरों तक जाने वाली नसों को प्रभावित करती है.
जान लें लिवर डिजीज के अन्य लक्षण
- थकावट होना
- त्वचा में खुजली की समस्या
- मतली या उल्टी होना
- हल्के रंग का मल आना
- पेट में दर्द और सूजन होना
- पेशाब का रंग गहरा होना
- त्वचा और आंखें पीली होना
ऐसे रखें लिवर का ध्यान
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अपने लिवर को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में सही बदलाव करें. इसके अलावा हेल्दी लिवर के लिए शराब और धूम्रपान से परहेज, हेल्दी डाइट, हेल्दी वेट, सुरक्षित शारीरिक संबंध और अच्छी स्वच्छता का पालन करें.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पैरों में दिखने वाले ये लक्षण हैं लिवर से जुड़ी बीमारी के संकेत, तुरंत कराएं जांच