डीएनए हिंदी:  आजकल खराब जीवनशैली और खानपान के कारण खून में यूरिक एसिड का बढ़ना एक आम समस्या बन चुकी है, बता दें कि यूरिक एसिड का लेवल हाई होने से शरीर पर (Uric Acid Symptoms) गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं, लेकिन ज्यादातर मरीजों में इसके लक्षण नजर ही नहीं आते. ऐसे में यह समस्या आगे चलकर और भी गंभीर हो जाती है और इसकी वजह से व्यक्ति को कई तरह की गंभीर बीमारियां घेर (High Uric Acid Symptoms) लेती हैं. बता दें कि हाइपरयूरिसीमिया की समस्या होने पर यूरिन में कुछ खास लक्षण नजर आते हैं, ऐसे में इन लक्षणों को पहचानकर आप समय रहते सही इलाज के साथ सेहत पर हाई यूरिक एसिड के चलते होने वाले खतरों को टाल सकते (High Uric Acid Signs) हैं. आइए जानते हैं शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर यूरिन में कौन से लक्षण नजर आते हैं. 

यूरिन से तेज गंध

यूरिन से तेज गंध आना और यूरिन पास करते हुए तेज जलन या दर्द का अहसास होना हाई यूरिक एसिड का एक लक्षण हो सकता है. बता दें कि किडनी से जुड़ी अन्य परेशानियों या यूटीआई की चपेट में आने पर भी यूरिन में ये लक्षण नजर आते हैं. ऐसे में समय रहते इसकी जांच कराना जरूरी है. कई बार यूरिक एसिड की मात्रा अधिक बढ़ जाने पर पेशाब में खून भी आने लगता है, जो गंभीर स्थिति की ओर इशारा करता है और ऐसी स्थिति में तुरंत इसका उपचार शुरू कर देना चाहिए. 

निमोनिया से जल्दी रिकवरी के लिए खाएं ये 5 चीजें, डायट में जरूर करें शामिल

यूरिन का रंग बदलना

आमतौर पर यूरिन का कलर पीला होता है और सही मात्रा में पानी पीने पर ये रंग हल्का पीला नजर आता है. लेकिन जब बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ जाता है, तो पेशाब का रंग धुंधला या मटमैला जैसा नजर आता है. ऐसे में इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

बार-बार पेशाब आने कि समस्या 

बता दें कि बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ जाने पर किडनी इसे फिल्टर करने के लिए अधिक मेहनत करती हैं. क्योंकि यूरिक एसिड को फिल्टर करने के बाद हमारे गुर्दे इसे पेशाब के रास्ते बॉडी से बाहर निकालते हैं. अगर आपको जोड़ों में तेज दर्द, सूजन और अकड़न के साथ-साथ बार-बार यूरिन डिस्चार्ज करने की इच्छा महसूस होती है, तो ये हाइपरयूरिसीमिया के चलते हो सकता है और ऐसी स्थिति में अधिक देरी किए बिना डॉक्टर से अपनी जांच करा लें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sign of high uric acid symptoms urine color change smell in urine sign of hyperuricemia ke lakshan
Short Title
पेशाब में दिखने वाले ये 3 लक्षण बताते हैं बढ़ गया है यूरिक एसिड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
High Uric Symptoms
Caption

पेशाब में दिखने वाले ये 3 लक्षण बताते हैं बढ़ गया है यूरिक एसिड

Date updated
Date published
Home Title

पेशाब में दिखने वाले ये 3 लक्षण बताते हैं बढ़ गया है यूरिक एसिड, तुरंत करें ये काम

Word Count
447