डीएनए हिंदी: Sexually Transmitted Disease Causes Big Problems- जहां एक ओर कई लोग यौन संबंध (Sexual Relation) बनाने को लेकर काफी जागरूक हैं वहीं कुछ लोग असुरक्षित तरीके से यौन संबंध बनाते हैं और फिर उन्हें एसटीआई यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STI) का शिकार होना पड़ता है. इसका मतलब है कि अगर आप लगातार असुरक्षित तरीके से यौन संबंध बनाते हैं तो आपके शरीर के कई अंगों में कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं जिससे आपको कई बड़ी बीमारियां होने की संभावना होती है. जानते हैं कैसे बीमारियां फैलती हैं और क्या है संक्रमण की वजह 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि दुनिया भर में 374 मिलियन लोग एसटीआई के चार तरह के संक्रमण से प्रभावित होते हैं, जिसका इलाज संभव नहीं होता है. ये चार तरह के यौन संक्रमण से सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ रहा है. मुख्य रूप से इसमें एचआईवी/एड्स, सिफलिस, माइकोप्लैज़्मा जेनिटेलियम, गनोरिया, शेंक्रोइड, कौंडिलोमा, ट्राइकोमोनीअसिस, ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) इनका संक्रमण है, इसमें हर्पीस जेनिटालिस, हेपेटाइटिस, प्यूबिक लाइस, आदि शामिल हैं. इसमें से कुछ बीमारियों को ठीक किया जा सकता है लेकिन कुछ बाद में जाकर बड़े संक्रमण का खतरा बढ़ा देता है. कुछ यौन रोगों के कारण तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है. यही वजह है कि डॉक्टर यौन बीमारियों के इलाज से ज्यादा उसके बचाव के तरीकों पर जोर देते हैं ताकि संक्रमण की स्थिति ही पैदा न हो.

यह भी पढ़ें- कंडोम यूज करते वक्त पुरुष हो जाएं सावधान, किन बातों का रखें ख्याल

एसटीआई एक साइलेंट किलर की तरह आपके शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है. इसलिए तुरंत इसपर ध्यान दें और इसका इलाज करें

कंडोम का इस्तेमाल ना करने पर एसटीआई का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए दोनों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए 
अगर आपको कोई इंफेक्शन है तो सेक्स ना करें, इससे वेजाइना में परेशानी हो सकती है 
पुरुष का एनस और महिलाओं का वेजाइना दोनों ही इंफेक्शन से मुक्त हो, ये जरूरी है


यौन संबंधित रोगों से कैसे बचें (How to Protect Yourself From Sexual Disease)

  • यौन संबंध बनाने से पहले सुरक्षा का ध्यान रखें, कंडोम का इस्तेमाल करें 
  • फिजिकल रिलेशन बनाने के पहले और बाद में जननांगों को जरूर धोएं, साफ करें 
  • बुखार, वायरल, किसी इंफेक्शन से ग्रस्त होने पर और पीरियड के दौरान सेक्स करने से बचें. 
  • पार्टनर और आपका दोनों का स्वास्थ्य बहुत जरूरी है.
  • एक से ज्यादा यौन संबंध बनाना खतरनाक है
  • सिर्फ अपने पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाएं. 
  • किसी अन्य का टॉवल या अंडरगार्मेंट शेयर न करें
  • अपना रेगुलर टेस्ट करवाएं ताकि आप किसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से संक्रमित है या नहीं
  • हेपेटाइटिस-बी का वैक्सिन लगवाएं

    यह भी पढ़ें- कुछ आदतें बिगाड़ देगी यौन सेहत का जायका, आज ही संभल जाएं 

अगर आपको एसटीआई है तो कई बातों का ध्यान रखें 

इस दौरान पार्टनर से यौन संबंध ना बनाएं
तुरंत डॉक्टर से सलाह लें 
अपना और पार्टनर का टेस्ट करवाएं
सेक्स के दौरान काफी बातों का ध्यान रखें 
सावधानी बरतें 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sexually transmitted disease infection causes how to prevent sex disease hiv safe sex tips
Short Title
यौन संबंधित संक्रमण बन सकता है बड़ी बीमारी की वजह, STI में ऐसे रहें सेफ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sexually transmitted disease prevention safe sex tips
Date updated
Date published
Home Title

Sex Disease: यौन संबंधित संक्रमण बन सकता है बड़ी बीमारी की वजह, STI में ऐसे करें बचाव