डीएनए हिंदी: Myositis Causes, Symptoms and Treatment- मांसपेशियों से जुड़ी कई बीमारियों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु को जो समस्या हुई है उसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. 35 साल की ये एक्ट्रेस मायोसाइटिस नाम की एक ऑटोइम्युन बीमारी से जूझ रही हैं, सामंथा को ये बीमारी होने के बाद से इस बीमारी को गंभीरता से लेने पर चर्चा शुरू हो गई है, चलिए जानते हैं ये बीमारी कितनी गंभीर है, क्या है कारण, लक्षण और इलाज
क्या है ये बीमारी (What is Myositis)
मायोसाइटिस (Myositis) एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, लेकिन इसे बीमारी नहीं कह सकते, ये कई बीमारियों की ग्रुप बीमारी है, जो शरीर को धीरे-धीरे तोड़ती है और आपको पता भी नहीं चलता, इसका कोई स्पेसिफिक इलाज भी नहीं है. आमतौर पर इसे मांसपेशियों से जुड़ी पुरानी और लगातार होने वाली सूजन है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में होती है. मायोसाइटिस कई प्रकार के होते हैं, जिसके लक्षण और कारण अलग अलग होते हैं. कुछ प्रकार के मायोसाइटिस त्वचा पर रैशेज छोडते हैं तो कुछ गठिया या दर्द के रूप में सामने आते हैं.
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस, सेलेब्स से लेकर फैंस ने की जल्द ठीक होने की दुआ
कारण (Causes)
ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर के अंदर सूजन आ जाती है, रीढ़, बैक, हड्डियां और मांशपेशियों में सूजन आने से कंधे, हाथ,पैर,जांघ,कमर और कूल्हों में भी आ जाती है. कई बार यह खाने की नली,दिल और फेफड़ों को भी प्रभावित कर सकती है
जेनेटिक कारण
गठिया की वजह से भी ये बीमारी बढ़ सकती है, जिसे lupus (एक गंभीर इंफ़्लामेटरी ऑटोइम्यून बीमारी) है, उन्हें भी इसका खतरा हो सकता है.
कॉमन कोल्ड और एचआईवी (HIV) जैसे वायरस की वजह से भी ऐसा हो सकता है.
किसी दवा के साइड इफेक्ट्स के कारण भी ऐसा हो सकता है
पॉलीमायोसाइटिस
पॉलीमायोसाइटिस धड़ के करीब वाली मसल्स से शुरू होती है और धीरे-धीरे बाकी शरीर में फैलती है, यह सबसे आम प्रकार है
डर्मेटोमायोसाइटिस
यह बीमारी स्किन को प्रभावित करती है और आंख, चेहरे, गर्दन, छाती और कमर पर रैशेज होने लगते हैं
इंक्लुज़न-बॉडी मायोसाइटिस
यह बीमारी पुरुषों में ज्यादा होती है और कलाई, उंगली, जांघ जैसे छोटे मसल्स ग्रुप में सूजन व कमजोरी पैदा करती है
जुवेनाइल मायोसाइटिस
यह डिजीज 18 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करती है
टॉक्सिक मायोसाइटिस
इस बीमारी में कुछ दवाओं के सेवन से सूजन व कमजोरी आती है
मायोसाइटिस के लक्षण (Myositis Symptoms in Hindi)
पहले मांशपेशियों में दर्द फिर सूजन, धीरे धीरे शरीर के कई अंगों को कमजोर कर देती है. यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, तो इसमें इम्यून सिस्टम गलत तरीके से काम करने लगता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और कोई दूसरी बीमारी भी शरीर पर अटैक करती है. शरीर में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, दर्द, कमजोरी, थकान, चिड़चिड़ापन
सीढ़ियां चढ़ने,उठने,खड़े होने और कपड़े पहनने में परेशानी
हाथों को सिर तक ले जाने में परेशानी जैसे शैम्पू करते समय या बालों में कंघी करते समय, सिर उठाने में परेशानी
खाना निगलने में परेशानी, गले में दर्द, सांस की नली में समस्या
यह भी पढ़ें- क्या है पुरुष और महिला को होने वाली ये सेक्स से संबंधित बीमारी, क्या है इसके लक्षण और इलाज
कैसे करें इलाज (Treatment)
पहले खुद को चेक करें, शरीर में कहां रेड रैशेज या स्किन की समस्या है, दर्द कितना है और कहां कहां है, खाने में दिक्कत नहीं
उसके बाद
मसल्स बायोप्सी (Muscle Biopsy)- इसमें डॉक्टर मसल्स टिश्यू की जांच करते हैं ताकि ये पता लग सके कि मायोसाइटिस से जुड़ा है कि नहीं
इलेक्ट्रोमायोग्राफ़ी
इसमें मांसपेशियों और उन्हें नियंत्रित करने वाली तंत्रिका कोशिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है.
MRI (Magnetic resonance Imaging) की जा सकती है. नर्व का टेस्ट भी होता है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
क्या है मांशपेशियों की ये ऑटोइम्यून बीमारी, कारण, लक्षण और कैसे करें इलाज