डीएनए हिंदी: RSV Virsu Causes, Symptoms and Treatment- यह श्वांस संबंधित फैलने वाली बीमारी है, जो बोतल से दूध पीने वाले बच्चों में ज्यादा फैलती है. इस वायरस के संक्रमण की वजह से बच्चों में निमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस के लक्षण दिखाई देते हैं, ऐसे बच्चे जो जन्म के बाद से ही बोतल से दूध पीते हैं, उनमें इस संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है क्योंकि सांस नली छोटी होती है. आईए जानते हैं इसके कारण, लक्षण और कैसे बच्चों को ज्यादा डर रहता है और घरेलू इलाज क्या है.
आम लक्षण (Symptoms)
खांसी,बुखार और जुकाम के लक्षण
गले में दर्द और खराश
घबराहट और सांस लेने में परेशानी
सिरदर्द
स्किन के रंग में बदलाव
यह भी पढ़ें- क्या है बच्चों के नाक से खून निकलने वाली ये बीमारी, जानें लक्षण और इलाज
आम कारण (Causes)
फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के कारण
कैंसर या कीमोथेरेपी की वजह से
कमजोर इम्यूनिटी के कारण
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के कारण
यह भी पढ़ें- छाती-मांसपेशियों में दर्द के कारण, लक्षण और इलाज
बच्चों को क्यों है ज्यादा खतरा
एक महीने के बच्चों के लिए कई बार ये बीमारी जानलेवा बन जाती है, इसमें तेज बुखार होता है. युवा व्यक्ति का तापमान 38 सेल्सियस के पार जा सकता है, होंठ नीले पड़ सकते हैं, श्वास लेना मुश्किल हो जाता है, लेकिन बच्चों में इस बीमारी के कारण कुछ खास दिखते नहीं हैं लेकिन उन्हें लंबे वक्त तक पेशाब नहीं आता. एक माह के बच्चों की श्वास नली बहुत छोटी होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ती है और कई बार उनकी जान पर बन आती है. कई बार बच्चे धुंआ या फिर गंदगी के बीच रहते हैं तब भी उन्हें ये शिकायत होती है.
घरेलू नुस्खे (Home Remedy)
वैसे तो डॉक्टर अपने मुताबिक दवाएं देते हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपाय ऐसे हैं जिससे ये समस्या कम हो सकती है. अदरक, शहद डालकर काढ़ा बना सकते हैं, स्टीम ले सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
RSV Risk in Child: बच्चों को इस वायरस का है ज्यादा खतरा, क्या सांस लेने में होती है दिक्कत, इलाज