डीएनए हिंदी: आजकल की खराब जीवनशैली और गड़बड़ खानपान के कारण पेट में दर्द या पेट से जुड़ी अन्य समस्या होना आम है. आमतौर पर कुछ आसान उपायों को अपनाने (Stomach Pain) से इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है. लेकिन, कई बार ये समस्या लंबे समय तक बनी रहती है या ठीक होकर फिर उभर आती है. ऐसे में इसे नजरंदाज करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं पेट के दाहिनी ओर होने वाले पेट दर्द के बारे में. यह केवल पेट दर्द तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह कई अन्य गंभीर समस्याओं की वजह से भी हो (Abdominal Pain) सकता है. ऐसे में अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह गंभीर रूप (Right Side Stomach Pain) ले सकता है और बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है. इसलिए पेट के दाहिने तरफ होने वाले दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में...
अपेंडिसाइटिस (Appendicitis Cause Stomach Pain)
बता दें कि अपेंडिसाइटिस अपेंडिक्स में होने वाले सूजन को कहते हैं और इसकी वजह से डाइजेस्टिव सिस्टम ब्लॉक हो जाता है. ऐसे में पेट में तेज दर्द खास कर बेली बटन के आसपास असहनीय दर्द का अनुभव होता है और फिर दर्द धीरे-धीरे पेट के दाहिने हिस्से में होना शुरू हो जाता है. साथ ही भूख की कमी, उल्टी, बुखार जी मचलने जैसे लक्षण भी नजर आते हैं.
किडनी स्टोन (kidney Stone Cause Stomach Pain)
किडनी स्टोन को मेडिकल की भाषा में नेफ्रोलिथियासिस भी कहते हैं और यह स्थिति तब पैदा होती है जब किडनी में सॉलिड क्रिस्टल मटेरियल बनना शुरू होता है. हालांकि कई बार हमारे शरीर से स्टोन आसानी से पास हो जाती है, लेकिन कई मामलों में यह यूरिनरी ट्रैक को ब्लॉक कर देती है और जिसकी वजह से यूरिन करते वक्त दर्द का अनुभव होता है.
किडनी इंफेक्शन (kidney infection Cause Stomach Pain)
किडनी इंफेक्शन एक प्रकार का यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन है, जो कि ब्लैडर से ट्रैवल करते हुए किडनी तक पहुंच जाता है. बता दें कि किडनी इंफेक्शन और अन्य यूटीआई बैक्टेरियम के कारण होते हैं और इस स्थिति में पेट की दाहिने ओर भयंकर दर्द होने के साथ ठंड, बुखार और यूरिन करते वक्त दर्द का अनुभव होता है.
ओवेरियन सिस्ट (Ovarian Cyst Cause Stomach Pain)
ओवेरियन सिस्ट तरल पदार्थ से भरी थैली होती हैं जो ओवरी में विकसित होती है और इस स्थिति में आमतौर पर कोई लक्षण नजर नहीं आते. साथ ही अगर वे लक्षण पैदा करते हैं तो इससे आपको पेट के निचले हिस्से में सिस्ट के किनारे हल्का दर्द हो सकता है. इसके अलावा अगर सिस्ट फट जाए तो आपको अचानक भयंकर दर्द महसूस हो सकता है. साथ ही अगर सिस्ट के वजन के कारण ओवरी पर भार पड़ता है तो भी आपको दर्द महसूस हो सकता है.
एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis Cause Stomach Pain)
बता दें कि एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें ओवरी के बाहर असामान्य रूप से टिश्यू की ग्रोथ होने लगती है और एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित लोगों को पेट दर्द का अनुभव होने की संभावना बिना किसी समस्या वाले लोगों की तुलना में 13 गुना अधिक होता है. क्रोनिक पेट दर्द के अलावा एंडोमेट्रियोसिस के कारण सूजन, कब्ज, पेनफुल पीरियड और इनफर्टिलिटी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पेट के दाहिने हिस्से में दर्द इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत, न करें इग्नोर