डीएनए हिंदी: यूरिक एसिड की समस्या का दमदार इलाज है गिलोय (Giloy for Uric Acid). जी हां गिलोय ही वो तत्‍व है जो शरीर के अंदर जोड़ों में जम चुके यूरकि एसिड को भी बाहर निकाल सकता है. सूजन और दर्द से राहत दिलाने के साथ ही गिलोय किडनी के फंक्‍शन को भी सही करता है. 

बता दें कि गिलोय इंफेक्‍शन जैसी बीमारियों से भी लड़ता है. ये इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ ही  खून में कम होने वाले प्‍लेटलेट को भी बढ़ाता है. गिलोय एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो यूरिक एसिड के लक्षणों को कम करता है. तो चलिए जानें इस गिलोय का यूज कैसे करें.

यह भी पढ़ें: Diabetes Remedy: रोज सुबह चबा लें ये 2 हरी पत्तियां, ब्‍लड शुगर ही नहीं, मीठे की तलब भी घटती जाएगी  

गिलोय का बनाएं काढ़ा 
गिलोय की ताजी पत्तियां और तने को तोड़कर रातभर पानी में भीगा दें. अगले दिन सुबह इसे पीस कर पानी में पांच मिनट उबाल लें. पानी जब आधा न हो जाए तो इसे छान कर पी लें.

यह भी पढ़ें: Reduce Uric Acid: खून से गंदा यूरिक एसिड बाहर निकाल देंगे ये तीन हरे पत्ते
 

कितनी मात्रा में लें गिलोय

आयुर्वेद के अनुसार एक दिन में स्वस्थ मनुष्य गिलोय की 20 gm मात्रा का अधिकतम सेवन कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति गिलोय का जूस पी रहा है तो भी इसकी मात्रा 20 ml से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इससे ज्यादा सेवन करने पर गिलोय नुकसान भी कर सकती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Reduce Uric Acid with Giloy Green Leaf and Stem, Treat Joint Pain, Swelling, Arthritis Gout Naturally
Short Title
ये हर्ब दूर कर देगा जोड़ों का दर्द और शरीर से बाहर करेगा यूरिक एसिड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ये हर्ब दूर कर देगा जोड़ों का दर्द और शरीर से बाहर करेगा यूरिक एसिड
Caption

 

ये हर्ब दूर कर देगा जोड़ों का दर्द और शरीर से बाहर करेगा यूरिक एसिड 

 

Date updated
Date published
Home Title

Reduce Uric Acid: इस हरी डंडी में छुपा है यूरिक एसिड का इलाज, जोड़ों का दर्द होगा दूर