शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid) कंकड़ के रूप में जमा होते हैं और ये हड्डियों में गैप पैदा करते हैं. ऐसी स्थिति में ये गैप सूजन का कारण बनते हैं और गाउट (Gout) की समस्या को ट्रिगर करते हैं, जिससे शरीर के हर अंग और हड्डियों में दर्द (Joint Pain) बना रहता है. समय के साथ ये समस्या और भी बढ़ती जाती है. आज हम आपको ऐसी स्पेशल चटनी (Chutney For Uric Acid) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे हाई यूरिक एसिड की समस्या कम होती है. यह स्पेशल चटनी प्यूरिन (Purine) को पचाने में मदद करता है और गाउट के दर्द में कमी लाता है.
इस स्पेशल चटनी का करें सेवन
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाई यूरिक एसिड में लहसुन पुदीने की चटनी खाने से काफी फायदा मिलता है. यह यूरिक एसिड को कम करने के साथ दर्द और सूजन की समस्या को कम करता है. ऐसे में अगर आप हाई यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं तो डाइट में इस स्पेशल चटनी का सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस चटनी के सेवन से क्या फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें: कैसी होनी चाहिए Thyroid के मरीजों की डाइट? जानें किन चीजों को खाने से बिगड़ सकती है स्थिति
क्या हैं इसके फायदे?
बता दें कि लहसुन और पुदीना, दोनों ही एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक लहसुन दर्द और सूजन को कम करता है और पुदीना दर्द से राहत दिलाता है. इतना ही नहीं ये हड्डियों में हो रहे दर्द और जलन को कम करता है और इससे गाउट की समस्या से राहत मिलती है. लहसुन पुदीने की चटनी हाई यूरिक एसिड के मरीजों के लिए इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि ये दोनों प्यूरिन पचाने की गति को तेज करते हैं और प्रोटीन मेटाबोलिज्म को तेज कर देते हैं.
इसके अलावा ये पेट में अग्नि तत्व को बढ़ाते हैं और पाचन गति में तेजी लाते हैं. साथ ही पुदीना शरीर में हाइड्रेटर की तरह काम करता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और इससे प्रकार से ये प्यूरिन पचाने में मददगार है.
कैसे बनाएं ये चटनी?
इस चटनी को बनाने के लिए पुदीने की पत्तियां लें और इसमें लहसुन की कुछ कलियां मिलाएं और फिर 1 हरी मिर्च मिलाएं और इन सभी को पीस लें. इसके बाद इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल और नमक मिलाएं. आपकी स्पेशल चटनी बनकर तैयार है. ये चटनी खाने में टेस्टी होने के साथ यूरिक एसिड के मरीजों के लिए फायदेमंद भी है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जोड़ों में जमा Uric Acid बन रहा है भंयकर दर्द का कारण? इस चटनी को डाइट में कर लें शामिल