डीएनए हिंदी : Monkeypox का कहर अभी दुनिया के कई देशों में बरस रहा है. यूरोप, अमेरिका के बाद अब कनाडा भी इसका शिकार हुआ पड़ा है. ताज़ा जानकारियों के अनुसार कनाडा में मंकीपॉक्स के 278 केस मिले हैं. ये केसेज देशभर में रिपोर्ट किए गए हैं. देश में ब्रिटिश कोलंबिया में चार, अल्बर्टा में 5, ओंटारियो में 67 और क्यूबैक में 202 मामले सामने आए हैं.
ख़ास सेक्सुअल ओरिएंटेशन नहीं है वजह
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक़ किसी ख़ास ग्रुप या समुदाय को यह इन्फेक्शन नहीं हो रहा है. जैसा कि इंग्लैंड से ख़बरें आ रही थीं कि समलैंगिकों को अधिक ख़तरा था वहीं कनाडा से आई ख़बरों के मुताबिक़ यह हर उम्र, वर्ग और जेंडर के लोगों को अपने प्रभाव में ले रही है.
किसी ख़ास सेक्सुअल ओरिएंटेशन का भी इससे कोई लेना देना नहीं है. हां लोगों को लगातार वार्न किया जा रहा है कि वे किसी भी इन्फेक्टेड व्यक्ति के क्लोज़ कांटेक्ट में आने से बचें.
Monkeypox : मौत का सौदागर बन रही है यह बीमारी, जानिए किन लक्षणों से इसे पहचान सकते हैं?
संक्रमण के तरीके और लक्षण
मंकीपॉक्स(Monkeypox ) का विस्तार जानवरों से मनुष्यों में तो होता है पर मनुष्य से मनुष्य तक का संक्रमण नहीं देखा गया है, हालांकि बॉडी फ्लूइड मसलन स्किन सोर, रेस्पिरेटरी ड्रापलेट, और संक्रमित चीज़ों से भी संक्रमण फ़ैल सकता है. चेचक की तुलना में मंकीपॉक्स का संक्रमण हल्का माना गया है. शरीर पर फफोलों के साथ इसमें बुखार की शिकायत भी होती है. ठण्ड लगना, सरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, फटीग के साथ फोड़े इस बीमारी के अन्य लक्षण हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूरोप और अमेरिका के बाद अब कनाडा में भी कहर, मिले 278 कनफर्म्ड केस