डीएनए हिंदी: विश्व माहवारी-स्वच्छता दिवस पर बिहार निवास में पेड पीरियड लीव (सवैतनिक माहवारी अवकाश) पर एक विचार डिबेट की गई है. इस मौके पर पेड पीरियड लीव की मांग को प्रोमोट करने के लिए एक गाने को भी रिलीज किया गया. 'पेड पीरियड लीव' गाने के लेखक और फिल्कमांकन निदेशक सुमन्त यादव ने किया है. गाना होमेन्द्र भारती और दीक्षा धनगर ने गाया है. 

ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली कानून की पढ़ाई कर चुकी रंजीता प्रियदर्शिनी ने अपनी नौकरी छोड़कर पेड पीरियड अभियान शुरू किया है. रंजीता  ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, राजस्‍थान, बिहार, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों के नेताओं से मुलाकात कर पेड पीरियड लीव लागू करवाने के लिए ज्ञापन दे चुकी है. कामकाजी महिलाओं को पेड पीरियड लीव की सुविधा मुहैया करवाने के लिए वह केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलती रही हैं. उनकी पहल पर बिहार निवास में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक ललन कुमार रहें. 

Period Leave Campaign

विधायक ललन कुमार ने विधानसभा में बजट में की थी ये मांग  

विधानसभा सत्र में विधायक ललन कुमार ने निजी क्षेत्रों में भी पेड पीरियड लीव की मांग की थी.हालांकि इसके अगले ही दिन सरकार ने बिहार में ठेके पर कार्यरत महिला कर्मियों को पेड माहवारी लीव की सुविधा से वंचित कर दिया था. इसका व्यापक विरोध भी किया गया. वहीं अब पेड पीरियड लीव पर गाना रिलीज करने के बाद निदेशक सुमन्त यादव ने जल्द ही फिल्म रिलीज करने का भी दावा किया. 

Period Leaves Campaign

इस अवसर पर स्त्रीकाल के सम्पादक संजीव चंदन, छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ बोर्ड मेम्बर, डा. आशा, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनिता महापात्रा आदि वक्ताओं ने पेड लीव की आवश्यकता पर बात की और इस अभियान को समर्थन दिया. वक्ताओं ने इस अभियान को एक व्यक्ति के रूप में महिलाओं को स्वीकार किये जाने का एक अभियान और प्रसंग बताया. माहवारी महिला स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है और उनके रिप्रोडक्टिव राइट्स से भी।

कार्यक्रम में कई साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, सोशल एक्टिविस्ट शामिल हुए. रंजीता जल्द बिहार में लालू प्रसाद जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी व अन्य नेताओं से मिलकर अपने अभियान को गति देने वाली हैं.

बता दें कि कि बिहार पहला राज्य है, जहां 1992 में दो दिवसीय सवैतनिक पीरियड अवकाश घोषित किया गया था. महिला संगठनों की मांग पर सरकारी महिलाकर्मियों के लिए महीने में दो दिन के विशेष अवकाश की व्यवस्था तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
odisha woman launches campaign for paid period leave release song on menstrual hygiene day
Short Title
नौकरी छोड़ 'पेड पीरियड लीव' अभियान चला रही रंजीता प्रियदर्शिनी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Period Leave campaign
Date updated
Date published
Home Title

नौकरी छोड़ देश में 'पेड पीरियड लीव' अभियान चला रही रंजीता प्रियदर्शिनी, अब गाना सुनाकर करेंगी अपील