Norovirus Symptoms And Prevention: नोरोवायरस काफी तेजी से फैलता है. सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका के कई हिस्सों में इस वायरस के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान नोरोवायरस (Norovirus) के 91 मामले सामने आए. वहीं, नबंवर के आखिरी सप्ताह में 69 मामले सामने आए. इस नोरोवायरस के मामले पूरे साल रिपोर्ट किए गए लेकिन सर्दियों में इसके मामले तेजी से बढ़े. चलिए आपको नोरोवायरस के लक्षणों और इसके बचाव के उपाय के बारे में बताते हैं.

क्या है नोरोवायरस बीमारी? (What is Norovirus)

नोरोवायरस एक संक्रामक वायरस है जो काफी तेजी से फैलता है. इस वायरस को पेट फ्लू या पेट बग के रूप में जाना जाता है. इस वायरस को गैस्ट्रोएंटेराइटिस भी कहा जाता है. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, नोरोवायरस का प्रकोप पहली बार 1968 में ओहियो के नॉरवॉक के एक स्कूल में फैला था. इसे नॉरवॉक वायरस के रूप में भी जाना जाता था. यह वायरस संक्रामक व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है.


Diabetes में बेअसर हो रही दवाएं तो जरूर पिएं इन 5 सब्जियों का जूस, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल


नोरोवायरस के लक्षण (Norovirus Symptoms)

नोरोवायरस संक्रमण के संपर्क में आने के करीब 2 से लेकर 48 घंटे के बाद असर करता है. नोरोवायरस में व्यक्ति में सामान्य लक्षण जैसे दस्त, पेट दर्द और उल्टी आदि देखने को मिलते हैं. यह लक्षण व्यक्ति में 1 से 3 दिनों तक रहता है. इसके अन्य भी कई लक्षण हैं. इसके कारण पेट में दर्द या ऐंठन, पानी जैसा दस्त, हल्का बुखार और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.

नोरोवायरस से कैसे करें बचाव (Norovirus Prevention Tips)

- दूषित सतह या वस्तु के संपर्क में आने के बाद हाथ को अच्छी तरह से साफ करें. दूषित पानी और भोजन का सेवन न करें.
- बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें. संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति के पास जाने से पहले मास्क से मुंह ढक लें.
- अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से साफ करते रहें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)   

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
norovirus symptoms and prevention tips 91 cases of norovirus reported in usa norovirus outbreak news
Short Title
तेजी से फैल रहा Norovirus, जानें क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Norovirus
Caption

Norovirus

Date updated
Date published
Home Title

तेजी से फैल रहा Norovirus, जानें क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण, जरूर बरतें ये सावधानियां

Word Count
388
Author Type
Author