National Safe Motherhood Day- आज यानी 11 अप्रैल को भारत में 'राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस' मनाया जा रहा है, हर साल 11 अप्रैल को National Safe Motherhood Day मानने का मुख्य उद्देश्य देश में माताओं के बीच स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है. आजकल अधिकतर लड़किया देर से शादी कर रही हैं और (Pregnancy After 30) शादी के बाद बच्चे की प्लानिंग भी देर से कर रही हैं.
यही वजह है कि कई महिलाओं के मन में ये सवाल आता है कि क्या 35 या 40 वर्ष की उम्र के बाद गर्भधारण करना कठिन (Conceive Problems) होता है, अगर हां तो फिर Pregnancy के लिए सही उम्र क्या है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
35 के बाद गर्भधारण
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक महिलाओं की प्रजनन क्षमता उम्र के साथ घटती जाती है, 30 की उम्र के बाद यह क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और जब महिला 35 के पार हो जाती है तो इसमें तेज़ी से गिरावट आती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसका मुख्य कारण अंडाणुओं की संख्या और गुणवत्ता में कमी आना है.
यह भी पढ़ें: IVF में AI की एंट्री! इसकी मदद से पैदा हुआ दुनिया का पहला बच्चा, क्या अब मां बनने का सपना होगा आसान?
ऐसे में जन्म के समय महिलाओं के अंडाशय में लगभग 1 से 2 मिलियन अंडाणु होते हैं और ये उम्र बढ़ने के साथ घटते जाते हैं. इसलिए 35 की उम्र के बाद, अंडाणुओं की संख्या और गुणवत्ता में गिरावट के कारण गर्भधारण में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.
क्या हो सकती हैं समस्याएं?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस उम्र में गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है, इसके अलावा डाउन सिंड्रोम का खतरा अधिक होता है. वहीं इस स्थिति में आप उच्च रक्तचाप, गर्भकालीन मधुमेह, और प्री-एक्लेम्पसिया जैसी स्थितियों का शिकार हो सकती हैं. इसके अलावा इस उम्र में सामान्य प्रसव की तुलना में सी-सेक्शन की संभावना अधिक होती है.
तो फिर क्या है Pregnancy की सही उम्र?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक 20 से 30 वर्ष की उम्र को गर्भधारण के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि इस अवधि में महिलाओं की प्रजनन क्षमता सबसे बेहतर होती है और गर्भावस्था से संबंधित जटिलताओं का जोखिम भी इस उम्र में कम होता है. हालांकि आजकल जो महिलाएं करियर, शिक्षा, और अन्य कारणों से देर से मातृत्व की योजना बना रही हैं, उनके लिए भी यह पूरी तरह से संभव है, बशर्ते आपको अपनी सेहत और जीवनशैली ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pregnancy After 30
35 साल की उम्र के बाद कंसीव करना हो जाता है मुश्किल? जानें क्या है Pregnancy के लिए सही Age