देश के कई इलाकों में मंप्स (Mumps) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, मुंबई और केरल के बाद अब दिल्ली–एनसीआर में भी मंप्स के केस दर्ज (Mumps Outbreak In Delhi) किए गए हैं. बता दें कि मंप्स को गलसुआ (Galsua) या कंठमाला भी कहा जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है. ऐसे में इससे सावधानी बरतना जरूरी है. 

यह वायरल इंफेक्शन (Viral Infection) किसी को भी प्रभावित कर सकता है, लेकिन बच्चे इसके प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं.  ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि बच्चों में इस बीमारी के (Mumps Outbreak) लक्षण क्या दिखते हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है....
 
मंप्स क्या है?  (What Is Mumps)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मंप्स एक वायरल संक्रमण है, जो युवाओं, वयस्कों और बच्चों को समान रूप से प्रभावित कर सकता है. यह वायरस मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है और इससे संक्रमित होने पर मरीज को सलाइवरी ग्लैंड में गंभीर दर्द की समस्या होने लगती है. वहीं इस वायरस से संक्रमित होने पर मरीज के गालों के आकार में बदलाव देखा जा सकता है, ऐसी स्थिति में गालों में सूजन या मुंह फूला हुआ दिखने लगता है. 


 यह भी पढ़ें: गर्मी में बढ़ जाता है मलेरिया का खतरा, शरीर में दिखें ये लक्षण तो तुरंत कराएं जांच


जान लें क्या हैं मंप्स के लक्षण (Mumps Symptoms)

- गालों और मुंह पर सूजन और सलाइवरी ग्लैंड्स पर दर्द. 
- ऐसी स्थिति में शरीर का तापमान सामान्य से बढ़ सकता है और शरीर गर्म रहता है.  
- इसके अलावा इसके कारण आपको सुस्ती, थकान और कमजोरी जैसी समस्या हो सकती है. 
- सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द होने के साथ ही भूख ना लगने की समस्या.  

कैसे करें इससे बचाव (Mumps Prevention And Control)

- इससे बचाव के लिए जरूरी है कि आप बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें. 
- इससे बचने के लिए छींकते और खांसते समय मुंह को ढ़ककर रखें.
-  मंप्स होने कि स्थिति में कुछ दिनों के लिए खुद को लोगों से अलग कर लेना चाहिए. 
-  प्रभावित हिस्से पर बर्फ के टुकड़े से मसाज करने से दर्द से राहत मिल सकती है.

नोट- अगर आपको इस बीमारी के लक्षण दिखें तो इस स्थिति में तुरंत डाॅक्टर की सलाह लें, क्योंकि समय रहते अगर इसका इलाज शुरू कर दिया जाए तो इसके लक्षणों को बढ़ने से रोका जा सकता है..

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
mumps outbreak in delhi ncr know what is mumps symptoms and prevention tips Kanthmala or galsua kya hai
Short Title
Delhi NCR में बच्चे हो रहे इस गंभीर बीमारी के शिकार, जानें क्या हैं इसके लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 मंप्स
Caption

 मंप्स

Date updated
Date published
Home Title

Delhi NCR में बच्चे हो रहे इस गंभीर बीमारी के शिकार, ये लक्षण दिखें तो तुरंत हो जाएं अलर्ट

Word Count
481
Author Type
Author