Monkeypox: दुनियाभर में मंकीपॉक्स वायरस तेजी से फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है. अब भारत में भी इसके मामले सामने आ चुके हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, भारत में 3 अगस्त तक मंकीपॉक्स के कुल 9 मामले सामने आए हैं. इससे एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.

मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. यह वायरस हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है. लेकिन इसका खतरा बड़ों से अधिक कम उम्र के बच्चों में है. चलिए आपको इस वायरस के लक्षणों के बारे में बताते हैं जिससे इसकी पहचान कर इलाज किया जा सके.

बच्चों में नजर आने वाले एमपॉक्स के लक्षण

1. भूख कम लगना
2. बार-बार बीमार पड़ना
3. अचानक वजन कम होना
4. थकान और कम एक्टिव होना
5. बार-बार सिरदर्द की परेशानी
6. बार-बार बुखार आना
7. अचानक पेट में दर्द
8. उल्टी की समस्या
9. दस्त लगना
10. स्किन पर रैशेज और चेचक जैसे दाने होना


Cardiac Arrest का कारण बन सकता है हाई ब्लड शुगर लेवल, जानें कैसे बढ़ जाता है खतरा


मंकीपॉक्स के सभी लक्षण सामान्य हैं ऐसे में इसकी पहचान करना मुश्किल है. लेकिन आपको इन 10 लक्षणों में से कई लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें. इसका समय पर इलाज जरूरी है. एमपॉक्स वायरस एक हफ्ते से लेकर 15-20 दिनों तक रह सकता है.

मंकीपॉक्स से बचान के उपाय

- किसी भी जानवर के संपर्क में न आएं
- नॉनवेज अच्छे से साफ कर और पकाकर खाएं
- हाथों को बार-बार धोएं और बाहर निकलने पर मास्क पहनें
- लोगों के बीच मुंह और नाक को ढक कर रखें
- अपने मुंह और नाक को बार-बार छूने से बचें
- संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें

मंकीपॉक्स होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. इसके इलाज में कुछ दवाइयां कारगर हैं. डॉक्टर के दिशानिर्देशों का पालन करें. बता दें कि एक्सपर्ट्स का मानना है, चेचक की वैक्सीन ले चुके लोगों में इसका खतरा कम होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
monkeypox virus risk for children mpox symptoms and signs found in children mpox treatment preventive tips
Short Title
बड़ों से अधिक बच्चों को है Monkeypox Virus होने का खतरा,इन 10 लक्षणों होगी पहचान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Monkeypox
Caption

Monkeypox

Date updated
Date published
Home Title

बड़ों से अधिक बच्चों को है Monkeypox Virus होने का खतरा, इन 10 लक्षणों से करें पहचान

Word Count
386
Author Type
Author