डीएनए हिंदी: Men Health Problem- महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर हर कोई बात करता है लेकिन पुरुषों के शारीरिक या यौन स्वास्थ्य (Sexual Problem) को लेकर कोई बात नहीं करता है. पुरुष खुद भी अपने हेल्थ इश्य़ूज पर बात करने से परहेज करते हैं. पुरुषों को कई ऐसी बीमारियां होती हैं जो काफी गंभीर है लेकिन वे इसपर बात नहीं करते. आज हम ऐसी ही बीमारियों पर चर्चा करेंगे.
शुक्राणु में कमी या क्वालिटी खराब
आपने ये कई बार सुना होगा कि पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी अच्छी या खराब होती है, इसपर काफी हद तक महिलाओं की प्रजनन प्रक्रिया निर्भर करती है. आजकल पुरुषों के स्पर्म काउंट काफी गिरावट आ रही है, उनकी लाइफस्टाइल, मोबाइल-लैपटॉप की आदत,नशीले पदार्थों का सेवन, लेट तक सोना, कई और बुरी आदतों की वजह से स्पर्म काउंट में गिरावट आ रही है.
यह भी पढ़ें- किचन के ये आठ बीज बढ़ा देंगे पुरुषों के स्पर्म काउंट
वैरिकोसेल समस्या
वैरिकोसेल एक ऐसी समस्या है, जिसके बारे में पुरुष बात ही नहीं करना चाहते हैं. पुरुषों के अंडकोष में सूजन आना बहुत ही नुकसानदायक होता है. वैरिकोसेल अंडकोष की नसों का खराब हो जाना होता है और इस परिस्थिति में अंडकोष में होने वाला रक्तसंचार रुक जाता है. इस बीमारी में धीरे धीरे अंडकोष सिकुड़ने लगते हैं और वीर्य में खून आने की समस्या भी हो सकती है.
स्तंभन दोष
Erectile Dysfunction के नाम से जानी जाने वाली इस बीमारी को दुनिया की सबसे शर्मनाक बीमारियों में से एक माना जाता है. इस बीमारी के मरीज को इरेक्शन संबंधी दिक्कते आती हैं. वियाग्रा जैसी प्रचलित दवा खा लेने के बाद भी इस तरह के दोष रहते हैं. इसकी वजह से पुरुषों में नपुंसकता की बीमारी होती है. यह शारिरिक और मानसिक बीमारी है. इस दोष को ठीक करने के लिए कई तरह के इलाज किए जाते हैं.
बलानाइटिस
पुरुषों की पेनिस पर एक खाल या मोटी सी परत जमने लगती है, आमतौर पर मूत्र विसर्जन के बाद मूत्र की बूंदे फोरस्किन में रह जाती हैं और नमी से बैक्टीरिया पैदा होता है. इससे फोरस्किन में सूजन आ जाती है और ये बेहद दर्दनाक होता है. बलानाइटिस इतना दर्दनाक होता है कि आपको पेशाब करने में भी समस्या आती है और इसका इलाज सिर्फ ठंडी सिकाई और कुछ एंटी फंगल दवा व क्रीम से ही किया जा सकता है. अगर आप कभी भी फोरस्किन में किसी लालपन या दर्द को महसूस करें तो त्वचा विशेषज्ञ को दिखाएं.
यह भी पढ़ें- किचन के कुछ मसाले पुरुषों का स्टेमिना बढ़ाते हैं, यौन स्वास्थ्य को बनाते हैं बेहतर
क्लामिडीया
पुरुषों के वीर्य में इंफ्केशन हो जाने को क्लामिडीया कहते हैं, यह एक तरह का वायरस है जो यौन संबंध के दौरान पुरुष या महिला में फैलता है
हर्पीस (Herpis)
हर्पीस एचपीवी वायरस से फैलता है. एचआईवी के बारे में सबने सुना है, लेकिन एचपीवी वायरस भी बहुत ही खतरनाक है. इस बीमारी में पुरुष या महिला दोनों के नीचले अंग में दाने से निकलने लगते हैं, ये दाने पानी से भर जाते हैं और बहुत दर्द करते हैं, जलन भी होती है, इसे आप दिखा भी नहीं सकते हैं
यह भी पढ़ें- क्या है धातु रोग, कारण, लक्षण और कैसे करें घरेलू इलाज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Mens Health Problem: यौन स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ गंभीर बीमारियां, जिनके बारे में बात करने से हिचकते हैं पुरुष