डीएनए हिंदी: सांप, बिच्छू, मकड़ी धरती के ऐसे विषैले जीव हैं, जो अगर किसी इंसान को काट लें तो व्यक्ति की जान तक जा सकती है. वैसे तो सांप, बिच्छू, मकड़ी या अन्य जानवरों का जहर (Venom For Medicine) इंसान की जान के लिए खतरा होता है. लेकिन, एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इन जानवरों के जहर से कई तरह की दवाएं बनाई जाती हैं. जो गठिया, डायबिटीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और कैंसर जैसी बीमारियों में जीवनरक्षक साबित होती हैं. यही वजह है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इन जीवों के जहर बहुत कीमती हैं. दरअसल, इन विषैले जीवों के जहर में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिनसे कई रोगों का इलाज संभव है. इस विषय पर कई रिसर्च भी हुए हैं और कुछ हो रहे हैं. आइए जानते हैं कौन से विषैले जीवों से किस तरह की दवा मिलती है...
सांप का जहर (Snake Venom)
बता दें कि कई तरह के रोगों के इलाज में सांप के जहर का इस्तेमाल होता है. बता दें कि सांप के जहर से एंटी वेनम बनता है पर इसका मेडिकल सेक्टर में इस्तेमाल होता है. सांपों की एक प्रजाति रैटल सांप के जहर में क्रोटोक्सिन पाया जाता है और इससे कैंसर का इलाज संभव है, इसपर और रिसर्च चल रहा है. इसके अलावा ब्लैक मांबा सांप के जहर से पार्किंसन और अल्जाइमर जैसी बीमारी का इलाज हो सकता है और इस पर भी अभी रिसर्च जारी है. दुनियाभर में सांप की कई वैरायटीज हैं और इन अलग-अलग वैरायटीज के सांपों के जहर का इस्तेमाल अलग-अलग समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है.
बिच्छू का जहर (Scorpion Venom)
बिच्छू के जहर का इस्तेमाल भी कई तरह की दवाइयों में किया जाता है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, रक्त वाहिकाओं में कोशिकाओं के निर्माण के लिए और हार्ट सर्जरी के लिए बिच्छू के जहर का इस्तेमाल होता है. इतना ही नहीं, हड्डियों की बीमारियों में भी इसका जहर स्प्रे के तौर पर काम में लिया जा सकता है. इससे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनाए जाते हैं.
मकड़ी के जहर (Spider Venom)
बता दें कि मकड़ी के जहर में कई तरह के प्रोटीन होते हैं, जिसे एचआई1ए नाम दिया गया है. इतना ही नहीं, इसमें कुछ ऐसे प्रोटीन भी मौजूद होते हैं जो इंसानी दिमाग को दर्द का अनुभव नहीं होने देते. एक रिसर्च के मुताबिक़, इनके जहर में सात ऐसे तत्व मिले हैं जो दर्द का आभास कराने वाले संकेतों को मस्तिष्क तक पहुंचने से रोकते हैं. ये हार्ट रोग में भी फायदेमंद होते हैं. हालांकि इसपर अभी रिसर्च जारी है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सांप से बिच्छू तक, इन 3 विषैले जीवों के जहर में छिपा है कई बीमारियों का इलाज