डीएनए हिंदी: Marigold Health Benefits in Hindi- गेंदे के फूल जितनी आसानी से बगैर मेहनत के खिल जाते हैं, उतने ही इसमें औषधीय गुण (Medical Benefits) भी मौजूद हैं. ये कई रंग के होते हैं, जब बागीचे में ये खिलते हैं तो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. इस फूल के पत्ते भी अपने आपमें काफी लाभकारी हैं. कान में दर्द, किसी भी बैक्टीरिया को दूर भगाने में ये बहुत ही मददगार हैं.  स्किन की प्रॉब्लम और कई तरह की बड़ी बीमारियों में भी ये फायदेमंद है. 

कैंसर दूर भगाए (Cancer Remedy)

इसके फूलों में मौजूद फ्लेवोनोइड्स को कोलोन कैंसर,ल्यूकीमिया और मेलेनोमा कोशिकाओं के खिलाफ साइटोटॉक्सिक, एंटी इन्फ्लेमेट्री और निरोधात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन करने के लिए पाया जाता है

यह भी पढ़ें-  सुबह सुबह खाली पेट एक चम्मच अलसी और डायबिटीज गायब, जानिए कैसे 

एंटिफंगल गुणों से भरपूर (Antifungal) 
 
अपने एंटिफंगल गुणों के कारण गेंदे के फूलों का उपयोग योनि संक्रमण के इलाज के लिए भी किया जा सकता है. यूटीआई इंफेक्शन या फिर किसी और तरह के इंफेक्शन में भी इसका उपयोग होता है.चार हफ्तों के लिए कमर /जननांगों के प्रभावित क्षेत्र में लैक्टोबैसिलस स्पोरोजेन्स और लैक्टिक एसिड जैसे मैरीगोल्ड युक्त मरहम या क्रीम लगाने से दर्द,खुजली,पेशाब करते समय जलन और सूखापन जैसे कई लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है.

गेंदे के फूल की डंडी का चूर्ण 10 ग्राम दही के साथ सेवन करने से अस्थमा और खांसी में लाभ होता है.

यह भी पढे़ं- माइग्रेन के मरीजों को इन खाने की चीजों से बनाए रखनी चाहिए दूरी

  • खूनी बवासीर में गेंदे के फूलों का 5-10 ग्राम रस दिन में 2-3 बार सेवन करना बहुत ही लाभकारी होता है. गेंदे के पत्तों का रस निकालकर पीने से बवासीर में बहने वाला रक्त तुरन्त बंद हो जाता है.
  • पीरियड्स की ओवर ब्लीडिंग में गेंदे के फूलों का रस 5-10 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से लाभ मिलता है. इसके फूलों के 20 ग्राम चूर्ण को 10 ग्राम घी में भूनकर सेवन करने से लाभ होता है.
  • कान में दर्द होने से इसके पत्ते के रस को हथेली पर घिसकर बूंद बूंद डालने से काफी आराम मिलता है. 
  • एक रिसर्च में यह पाया गया है कि गेंदे के फूल के रस की बूंदें कुछ मामलों में एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग के बिना भी, कुछ ही दिनों के उपयोग के भीतर कान की सूजन और दर्द को कम कर सकती हैं
  • गेंदे के फूल का इस्तेमाल दांतों के लिए भी बेहद लाभकारी है, इसके उपयोग से दांत दर्द से राहत मिलती है. 20-30 मिली गेंदे के पत्तों के काढ़े से कुल्ला करने से दांतों के दर्द में तुरंत आराम मिलता है
  • सिरदर्द और किसी भी तरह के घाव को भरने में कीड़ों को दूर करने में काफी मदद करती है. 
  • इसके रस के सेवन से किडनी की पथरी भी धीरे धीरे बाहर निकल जाती है
     

यह भी पढ़ें- इस फूल की चाय पीने से डायबिटीज भाग जाती है दूर, नेचुरल इंसुलिन बनती है

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
marigold flower health benefits cancer stone home remedy genda ke fool ke fayde in hindi
Short Title
गेंदे के फूल ही नहीं पत्तियां भी हैं कमाल, कैंसर-पथरी से करती है बचाव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
marigold health benefits
Date updated
Date published
Home Title

Marigold Benefits: गेंदे के फूल ही नहीं पत्तियां भी हैं कमाल, कैंसर जैसी बीमारी करती है दूर