Madhya Pradesh के सिहोर निवासी एक 42 वर्षीय शख्स की जबड़े के कैंसर की जटिल सर्जरी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स को 10 साल तक गुटखा खाने की लत थी, जिसकी वजह से मरीज का मुंह पूरी तरह बंद हो गया था और कैंसर (Cancer) जबड़े की हड्डी तक फैल चुका था.

हालांकि डॉक्टरों ने छाती की मांसपेशियों से एक नया जबड़ा बनाकर कमाल कर दिया, इससे शख्स को एक नया जीवन मिला है. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है और वह जल्द ही सामान्य रूप से मुंह खोल पाएगा और भोजन कर सकेगा..

क्या है पूरा मामला? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज को 10 साल से गुटखा खाने की लत थी, करीब डेढ़ साल पहले मुंह खोलने में तकलीफ और गर्दन में गांठों की शिकायत हुई थी. हालांकि, तब कैंसर की पहचान नहीं हो सकी. अब हालत बहुत ज्यादा गंभीर होने पर मरीज भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) पहुंचा,

जहां डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपिक बायोप्सी और पेट स्कैन के जरिए कैंसर की पुष्टि की. जांच में पाया गया कि कैंसर मरीज के जबड़े की हड्डी में गहराई तक फैल चुका था और हार्ट सिर्फ 40% कार्य कर रहा था, जिससे सर्जरी का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ गया. 

छाती की मांसपेशियों से बना नया जबड़ा 

डॉ. गौतम के नेतृत्व में एक्सपर्ट्स की टीम ने मरीज के कैंसरग्रस्त जबड़े को हटाकर छाती की मांसपेशियों (Pectoralis Major Myocutaneous Flap) से एक नया जबड़ा बनाया. बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में हार्ट अटैक आया, लेकिन तुरंत इस हालत पर काबू पा लिया गया. अब मरीज की हालत स्थिर है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरीज का यह ऑपरेशन केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत  निशुल्क किया गया. मरीज को इस योजना के तहत उन्नत इलाज मिला है और उसकी जिंदगी बची. 

मुंह का कैंसर 

बता दें कि भारत में, मुंह के कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है तंबाकू का सेवन करना, इसमें गुटखा, जर्दा, खैनी, सिगरेट, बीड़ी और हुक्का आदि शामिल हैं. इसलिए आपको तुरंत अपनी इस लत पर काबू पा लेना चाहिए. इसके अलावा बहुत ज्यादा शराब के सेवन से मुंह के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है.  इसलिए इनसे पूरी तरह बचना बहुत ही जरूरी है. 

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
madhya pradesh BMHRC done surgery of a cancer patient by making a new jaw from the chest mouth cancer gutkha khane ki lat
Short Title
गुटखे की लत से मुंह हुआ बंद, शख्स के जबड़े की हड्डी में फैला Cancer! डॉक्टर के क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhya Pradesh, MP News Or Cancer
Caption

Madhya Pradesh, MP News Or Cancer

Date updated
Date published
Home Title

गुटखे की लत से मुंह हुआ बंद, शख्स के जबड़े की हड्डी में फैला Cancer! डॉक्टर के कमाल से बची जिंदगी

Word Count
416
Author Type
Author