डीएनए हिंदी: प्यार में अपने पार्टनर को किस करना बहुत सामान्य है. फरवरी माह में इसके लिए किस डे (Kiss Day) भी बनाया जाता है. 13 फरवरी को किस-डे (Kiss Day) मनाते है. इस दिन प्रेमी प्रेमिका प्यार के इजहार के साथ एक दूसरे को किस करते हैं. यह पॉजिटिव फिलिंग भी देता है. इससे शरीर को कई फायदे भी मिलते हैं. हालांकि इससे कई खतरनाक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ये किस करने पर फैल जाते हैं. इनमें से पांच बहुत ही गंभीर संक्रमण हैं. आइए जानते हैं इन संक्रमणों बारें में...
हर्पीस (Herpes)
हर्पीस वायरस बहुत ही गंभीर होता है. यह दो तरह के होते हैं. एक एचएसवी 1 और एचएसवी 2. इनमें पहला यानी एचएसवी वायरस किस के जरिए फैलता है. यह वायरस ज्यादातर 50 से कम उम्र के लोगों में फैलता है. इसके प्रमुख लक्षणों में मुंह या गुप्तान में सफेद और लाल रंग के छाले होना है. वहीं एचएसवी टू हर्पीस को जेनिटल हर्पीस भी कते हैं. यह शारीरिक संबंध बनाने से फैलता है. एचएसवी 2 के लक्षण भी एचएसवी 1 की तरह ही होते है. वहीं इम्यून सिस्टम कमजोर होने पर यह गंभीर रूप ले सकता है.
साइटोमेगालोवायरस (Cytomegalovirus)
साइटोमेगालोवायरस वायरस लार के संपर्क में आने से फैलता है. यह ब्लड, यूरिन, सीमेन या फिर ब्रेस्ट मिल्क संपर्क में आने से भी फैल जाता है. इसे सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन भी कहा जाता है. इसके लक्षणों में मुख्य रूप से थकावट, बदन में दर्द, खराश, बुखार हैं.
रेस्पिरेटरी वायरस (Respiratory Virus)
रेस्पिरेटरी वायरस यह संक्रमण कोल्ड, फ्लू और खसरे के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इस वायरस का संक्रमण किस से ही नहीं एक साथ कमरे में रहने और चीजों का इस्तेमाल करने से भी फैलता है. इस वायरस में संक्रमित के पास न जाने की सलाह दी जाती है.
सिफलिस (Syphilis)
सिफल्सि खासरूप से ऐसा इंफेक्शन है जो किस या सैक्शुअल एक्टिविटीज के दौरान फैल सकता है. इस संक्रमण से पीड़ित लोगों के मुंह में छाले, घाव और इंफेक्शन की समस्या रहती है. ऐसे में किस करने से यह साथी में भी फैल जाता है. इस बीमारी का समय पर इलाज न करने पर यह खतरनाक साबित हो सकती है. वहीं इसके लक्षणों में बुखार, सिर दर्द, खराश, थकावट, याददाश्त कमजोर होने के लक्षण दिखाई देते हैं.
मैनिंजाइटिस (Meningitis)
मैनिंजाइटिस बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है. यह किस करने या संबंध बनाने से फैलता है. इसके प्रमुख लक्षणों में बुखार, सिर दर्द, गर्दन में जकड़न होना शामिल है. इनमें से कोई लक्षण दिखने पर तुरंत उपचार करना चाहिए.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kiss Day 2023: प्यार में पार्टनर को Kiss करना सेहत पर पड़ सकता है भारी, घेर सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां