डीएनए हिंदी: Kidney Problem Sign from Mouth-  गुर्दा यानी किडनी (Kidney) आपके शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, अगर इसमें कोई दिक्कत होती है तो शरीर इसके लक्षण बताता है. आपके मुंह से भी आप इसकी पहचान कर सकते हैं कि किडनी में कोई गड़बड़ी हो रही है. डायबिटीज, (Diabetes) बीपी का असर धीरे धीरे किडनी पर होने लगता है. किडनी खराब होने के कोई शुरुआती लक्षण नहीं मिलते लेकिन मुंह में होने वाली कुछ समस्याओं से आप इसकी पहचान कर सकते हैं. किडनी आपके शरीर में छलनी का काम करती है, जो शरीर की गंदगी छानती है लेकिन अगर इस काम वो असफल होती है तब समझ लीजिए किडनी में दिक्कत होनी शुरू हो गई है. (Kidney Problem Signs) 

यह भी पढ़ें- बार बार यूरिन जाना कहीं किडनी समस्या तो नहीं, ऐसे पहचानें और करें इलाज

मुंह से किडनी में गड़बड़ी के संकेत (Mouth Smell Signs Kidney Problem)

सांसों की दुर्गंध किडनी की समस्या का संकेत हो सकती है. यह शरीर में यूरिया के अधिक निर्माण के कारण होती है. किडनी की समस्या के कारण शरीर में यूरिया जमा हो जाता है. शरीर में अतिरिक्त यूरिया आपकी सांस और स्वाद को प्रभावित कर सकता है.अगर आपको किडनी की समस्या है, तो आपका शरीर खनिजों को बाहर निकालने की क्षमता खो देता है. ब्लड फ्लो ठीक नहीं रहता, सांस से बदबू आती है. शरीर में ज़्यादा यूरिया के उत्पादन से ही गड़बड़ी शुरू हो जाती है. आपके सिस्टम में अतिरिक्त यूरिया आपकी सांस और स्वाद को प्रभावित कर सकता है.  ऐसे में आपका शरीर अतिरिक्त मिनरल्स को बाहर निकाल नहीं पाते हैं

यह भी पढ़ें- कुलथी दाल के फायदे, बीपी, शुगर और वजन कम करने में मददगार, कैसे बनाएं 

यूरिया लेवल को कैसे कम करें (How to Reduce Urea Level in Body)

शरीर में अगर यूरिया बढ़ जाता है तो कई सारी समस्याएं होने लगती है. ऐसे में लोगों को प्रोटीन कम खाना चाहिए. रेड मीट, मछली, डेयरी, बीन्स, नट्स और अनाज ये खाने से बचें.इसके अलावा, हाइड्रेटेड रहने और खूब पानी पीने से शरीर में बीयूएन के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है

यह भी पढ़ें- बच्चों में होने वाली रिकेट बीमारी क्या है, क्या है कारण और कैसे बचें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
kidney health problem signs from mouth smell urea level increase kidney kharab hone ke lakshan
Short Title
मुंह और सांस से आने लगे बदबू तो समझ लीजिए किडनी में हो रही है दिक्कत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kidney problem sign from mouth smell
Date updated
Date published
Home Title

Kidney Problem Sign: मुंह और सांस से आने लगे बदबू तो समझ लीजिए किडनी में हो रही है दिक्कत