डीएनए हिंदी: केरल के अलाप्पुझा जिले में एक अमीबिक कीड़ा 15 साल के लड़केक की नाम के रास्ते दिमाग में घुस गया. कुछ ही दिनों में यह कीड़ा बच्चे का दिमाग खा गया, जिसे उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता था.  

दरअसल मरने वाला छात्र का नाम गुरुदत्त बताया जा रहा है. वह परिवार के साथ अलाप्पुझा जिले में रहता था. यहां 1 जुलाई को परिवार ने उसे अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. यहां पता चला कि उसके दिमाग को एक कीड़ा खा गया है. यह कीड़ा नहाने के दौरान उसकी नाक के रास्ते दिमाग तक पहुंच गया. लड़के की मौत अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (पीएएम) या अमीबिक एन्सेफलाइटिस के कारण हुई है. यह पीएएम एक मस्तिष्क संक्रमण है. 

पिछले कुछ सालों में सामने आ चुके हैं पांच केस

केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्न ने बताया कि अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (पीएएम) एक संक्रमण है. यह काफी समय से भरे पानी में पैदा हो जाता है. पिछले कुछ सालों में राज्य में इस संक्रमण के पांच केस सामने आ चुके हैं. पांचों केसों में भी पीड़ित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. इसकी वजह इस बीमारी का बेहद घातक होना है.  

जून से ही बीमार चल रहा था गुरुदत्त

जुलाई में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाला गुरुदत्त के पीएएम से संक्रमित होने का पता जून में लगा. इस संक्रमण की चपेट में आने के बाद से ही उसे बुखार और दोरे पड़ने लगे थे. इसी के बाद उसका इलाज चल रहा था. जहां अस्पताल में किशोर की मौत हो गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kerala thiruvananthapuram 15 years boy died due to brain eating amoeba died dimag khane vala keeda
Short Title
नाक के रास्ते घुसकर 10वीं के छात्र का दिमाग खा गया कीड़ा, पिछले 7 साल में हुई पा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amoeba Eating Brain Boy Death In Kerala
Date updated
Date published
Home Title

नाक के रास्ते घुसकर 10वीं के छात्र का दिमाग खा गया कीड़ा, पिछले 7 साल में हुई पांचवीं की मौत