सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, महिलाएं इस व्रत को पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद (Karwa Chauth 2024) को देखकर ही व्रत का पारण करती हैं. इस बार यह व्रत 20 अक्टूबर (Karwa Chauth 2024 Date) को रखा जाएगा. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ खास परिस्थितियों में महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए. वरना इससे आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है.    

इन बीमारियों से जूझ रही महिलाएं न रखें करवा चौथ का व्रत

डायबिटीज
डायबिटीज से जूझ रही महिलाओं को व्रत नहीं करना चाहिए. क्योंकि इस स्थिति में ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित नहीं रहता है. ऐसे में शुगर लेवल ज्यादा कम होना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: भारत ने जीती Trachoma से जंग, देश में खत्म हुई आंखों से जुड़ी ये खतरनाक बीमारी, WHO ने की सराहना

किडनी की बीमारी
ऐसी महिलाओं को भी करवा चौथ का व्रत नहीं करना चाहिए. इस स्थिति में पूरे दिन बिना पानी के रहने की वजह से किडनी पर प्रभाव पड़ता है और इसके कारण किडनी से जुड़ी समस्याएं गंभीर हो सकती हैं.

क्रॉनिक बीमारियां में
इसके अलावा जिन महिलाओं को कैंसर या कोई अन्य क्रॉनिक बीमारी है तो उन्हें भी व्रत नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से उनकी सेहत को नुकसान हो सकता है और इस स्थिति में दवा न लेने की भूल बिल्कुल न करें. 

पेट से जुड़ी समस्या में
अल्सर या गंभीर एसिड रिफ्लक्स की समस्या है तो करवा चौथ का व्रत न रखें, क्योंकि ज्यादा समय तक खाली पेट रहने से ये आपकी ये समस्याएं और भी ज्यादा गंभीर हो सकती हैं. 

दिल की बीमारी में
वहीं जिन महिलाओं को दिल से जुड़ी कोई समस्या है तो भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए. क्योंकि पूरे दिन बिना खाना और पानी के रहने से धमनियां सिकुड़ जाती हैं और इसकी वजह से बीपी की समस्या बढ़ सकती है. बता दें कि ये कंडीशन आपके लिए घातक साबित हो सकती है.

शारीरिक कमजोरी
इसके अलावा जिन महिलाओं का वजन ज्यादा कम हो या एनीमिया जैसी कोई डेफिशिएंसी की बीमारी हो तो आपके लिए करवा चौथ का उपवास करना ठीक नहीं है. वहीं गर्भावस्था और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी करवा चौथ का व्रत करने से बचना चाहिए. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
karwa chauth 2024 some women should not keep fast in these health conditions like diabetes and heart disease
Short Title
इन बीमारियों से जूझ रही हैं आप तो न रखें करवा चौथ का व्रत, बढ़ सकती है समस्या
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Who Should Avoid Karwa Chauth Fasting
Caption

Who Should Avoid Karwa Chauth Fasting

Date updated
Date published
Home Title

अगर इन बीमारियों से जूझ रही हैं आप तो न रखें करवा चौथ का व्रत, बढ़ सकती है समस्या

Word Count
448
Author Type
Author