अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) प्रोस्टेट कैंसर की बेहद एग्रेसिव फॉर्म से जूझ रहे हैं, बताया जा रहा है कि यह कैंसर (Prostate Cancer) उनकी हड्डियों तक में फैल गया है. डेमोक्रेट ऑफिस ने रविवार (18 मई) को इस बात की जानकारी दी है. बयान के मुताबिक पेशाब से संबंधित लक्षण महसूस होने पर 82 वर्षीय जो बाइडन की जांच कराई गई, जिसके बाद उन्हें प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि हुई है.
प्रेस रिलीज में 9 (ग्रेड ग्रुप 5) के ग्लीसन स्कोर और हड्डी में मेटास्टेसिस (Bone Metastasis) यानी कैंसर के फैलने का जिक्र हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं इस ग्लीसन स्कोर 9 का क्या मतलब है...
क्या है ग्लीसन स्कोर 9 का मतलब?
बता दें कि ग्लीसन स्कोर एक ग्रेडिंग सिस्टम है और माइक्रोस्कोप के तहत कैंसर सेल्स की मौजूदगी के आधार पर प्रोस्टेट कैंसर की आक्रामकता का आकलन करने के लिए इसके इस्तेमाल किया जाता है. यह स्कोर 6 से 10 तक होता है. इसमें सबसे ज्यादा स्कोर ज्यादा अग्रेसिव कैंसर का ओर इशारा करते हैं. 9 स्कोर हाइएस्ट होता है और यह हद से ज्यादा आक्रामक रूप का संकेत देता है.
जान लें हड्डी में मेटास्टेसिस का मतलब
जो बाइडेन के डायग्नोसिस में हड्डी में मेटास्टेसिस भी शामिल है, यह इस बात की ओर इशारा करता है कि कैंसर प्रोस्टेट से आगे बढ़कर स्केलेटल सिस्टम तक फैल गया है, जो एडवांस्ड स्टेज यानी स्टेज 4 प्रोस्टेट कैंसर की पहचान है. मेयो क्लिनिक की मानें तो ये स्थिति इलाज को और ज्यादा मुश्किल बनाता है और बीमारी के प्रोग्नोसिस को खराब करता है.
पुरुषों में आम कैंसर है प्रोस्टेट कैंसर
पुरुषों में होने वाले कैंसर में प्रोस्टेट कैंसर सबसे ज्यादा आम है. आंकड़ों की मानें तो अमेरिका में हर आठ में से एक पुरुष अपनी पूरी जिंदगी में इस कैंसर की चपेट में आ जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में इसका पता लग जाए तो इलाज होना आसान है. इस कैंसर की वजह से जान गंवाने वाले पुरुषों की मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह प्रोस्टेट कैंसर ही है. इसलिए इसके लक्षणों पर तुरंत ध्यान देना बेहद जरूरी है.
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
- पेशाब संबंधी परेशानी होना
- बार-बार पेशाब आना खासतौर से रात में
- पेशाब करते समय दर्द या जलन
- पेशाब में कठिनाई
- पेशाब से खून आना
इसके अलावा दिखते हैं ये लक्षण
इसकी वजह से हड्डियों में दर्द (खासकर पीठ या कूल्हे में) पीठ दर्द, वजन कम होना, थकान, हाथ या पैर में कमजोरी, इरेक्टाइल डिसफंक्शन (स्तंभन में कठिनाई) लक्षण दिखते हैं. अगर कैंसर फैल जाए तो पीठ, कूल्हे या हड्डियों में भयंकर दर्द, शरीर के निचले हिस्से में सूजन, असामान्य आंत्र या मूत्र संबंधी समस्या, पेशाब के आकस्मिक रिसाव जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Joe Biden, Prostate Cancer
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, डायग्नोसिस में ग्लीसन स्कोर 9, आखिर क्या है इसका मतलब?