डीएनए हिंदीः आजकल खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इससे निजात पाने (Gas Bloating Remedy) के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते है और कई लोग बाजार में मिलने वाली पाचन गोलियों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाली पाचन गोलियों को बनाने में कई तरह के आर्टिफिशियल फ्लेवर, महक और प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है और यह सभी चीजें आपकी सेहत के लिए (Jeera Digestive Goli) नुकसानदेह हो सकती हैं और इससे फायदे के बजाए नुकसान हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं, जो गैस, एसिडिटी, हार्टबर्न या पेट फूलने की समस्या (Jeera Goli Remedy) में रामबाण दवा का काम करता है. आइए जानते हैं क्या है ये नुस्खा... 

जीरा पाचक गोली 

दरअसल हम बात कर रहे हैं, जीरा पाचक गोली के बारे में. बता दें कि पाचन संबंधी समस्या में जीरा काफी फायदेमंद होता है और इससे  गैस, एसिडिटी, हार्टबर्न या पेट फूलने की समस्या नहीं होती है. इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं जीरा पाचक गोली बनाने की आसान विधि और इसके फायदे...

पैरों में ज्यादा दिनों से है सूजन तो तुरंत कराएं जांच, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

जीरा पाचक गोली के लिए जरूरी सामान (Jeera Digestive Goli)

  • जीरा - 2 चम्मच 
  • अमचूर पाउडर - 2 चम्मच 
  • कसा हुआ गुड़ - 1 चम्मच 
  • काला नमक - 1/4 चम्मच 
  • सादा नमक - 1/4 चम्मच 
  • नींबू का रस - 1 चम्मच 
  • पिसी हुई चीनी - 1 चम्मच

पाचक गोली बनाने की विधि (Jeera Digestive Goli Recipe)

इसके लिए सबसे पहले जीरा को ड्राई रोस्ट कर लें और फि जब यह ठंडा हो जाए तो इसे पाउडर में बदल दें. इसके बाद अब जीरा पाउडर में आमचूर पाउडर, काला नमक, साधारण नमक, नींबू का रस और गुड़ डालकर एक डो तैयार करें और फिर डो का एक छोटा पोर्शन लें और इसे रोल करते हुए राउंड शेप दें. इसके बाद तैयार की गई गोलियों को पिसी हुई चीनी में डालकर मिला लें. 

ये दिमागी बीमारी रोक देती है बच्चे का विकास, चलने-फिरने, बैलेंस बनाने में होती है दिक्कत
 
दूर रहेंगी ये समस्याएं

-गैस, एसिडिटी, हार्टबर्न या पेट फूलने की समस्या होती है दूर 
-पाचन तंत्र को बनाती है बेहतर.
-मेटाबॉलिज्म और फैट बर्निंग कैपेसिटी को बढ़ावा देता है. 
-इसमें एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है 
-इसके अलावा सर्दी जुकाम और अस्थमा की स्थिति में कारगर है

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jeera digestive goli for gas acidity heartburn and bloating remedy know jeera digestive goli recipe
Short Title
ये देसी गोलियां गैस से पेट फूलने तक की समस्या तुरंत करेंगी दूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gas Bloating Remedy
Caption

ये देसी गोलियां गैस से पेट फूलने तक की समस्या तुरंत करेंगी दूर

Date updated
Date published
Home Title

ये देसी गोलियां गैस से पेट फूलने तक की समस्या तुरंत करेंगी दूर, जानें बनाने का तरीका

Word Count
471