डीएनए हिंदी: गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाओं की सेहत को भी प्रभावित कर रहा है. इसमें खासकर महिलाओं का समय पर पीरियड्स का न आना है. आज के समय में हर तीन में से दो महिलाओं को पीरियड्स की समस्या से गुजरना पड़ रहा है. इसकी एक मुख्य वजह बाॅडी में हार्मोन्स का असंतुलित होना है. इसकी वजह से ही महिलाओं में अनियमित पीरियड्सए पीसीओडी, थायराइड, मूड स्विंग्स और डिप्रेशन जैसी समस्याएं देखने को मिलती है. यह समस्याएं महिलाओं में 22 से 40 उम्र में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. 

दरअसल महिलाओं में पीरियड्स की साइकिल 22 से 28 दिनों का होता है. अगर इससे ज्यादा समय ताक अगर महिलाओं को पीरियड्रस नहीं आते हैं तो इसे हार्मोनल असंतुलन कहा जाता है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रही हैं तो इसे हल्के में न लें. इसे डाॅक्टर के पास जाये. अन्यथा आयुर्वेद में शामिल इस जड़ी बूटी का सेवन कर हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसकी मदद से पीरियड्रस रेगुलर होने के साथ ही थायराइड से लेकर मूड स्विंग्स जैसी समस्याओं को क्योर किया जा सकता है. आइए जानते हैं आयुर्वेद में वो जड़ी बूटी, जिससे यह समस्याएं खत्म हो जाएंगी. 

फायदेमंद होती है शतावरी

आयुर्वेद में सबसे ताकतवर और जरूरी जड़ी बूटियों में शामिल शतावरी में बायो एक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं. इनमें फाइटोएस्ट्रोजन प्रभाव भी होते हैं. महिलाओं के शरीर में होने वाले हार्मोनल असंतुलन के लिए शतावरी काफी फायदेमंद साबित होती है. इसका सेवनल करने मात्र से पीसीओएस से लेकर बांझपन तक सही हो जाता है.  ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं को भी शतावरी पाउडर का सेवन करना चाहिए. महिलाएं शहद या फिर दूध में शतावरी मिलाकर इसका सेवन कर सकती हैं. इसे मिक्स करके पीने से सेहत को काफी लाभ मिलता है.  इसका सेवन करने से पीरियड्स के दौरान ब्लड फ्लो सामान्य बना रहता है. पेट में दर्द और ऐंठन नहीं होती. इसके साथ ही नींद में भी आराम मिलती है. थारयाइड की समस्या खत्म हो जाती है. 

ऐसे कर सकते हैं शतावरी का सेवन

शतावरी को दिन में 2 बार आधा आधा चम्मच खा सकते हैं. इसे दूध या शहद के साथ मिलाकर ले सकते हैं. अनियमित पीरियड्स की समस्या में हल्के गुनगुने पानी में शतावरी पाउडर को मिक्स कर पानी पी लें. इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी. शतावरी बेहद ताकतवर होती हैं. इसमें कई सारे पोषक तत्व मिलते हैं, इसलिए इसका सेवन करने से पहले डाॅक्टरी या आयुर्वेदिक परामर्श जरूर ले लें.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
irregular periods thyroid and pcod causes of hormonal imbalance consume shatavari can control all problems
Short Title
अनियमित पीरियड्स से हैं परेशान तो खाना शुरू कर दें ये 1 जड़ी बूटी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Irregular Periods
Date updated
Date published
Home Title

अनियमित पीरियड्स से हैं परेशान तो खाना शुरू कर दें ये 1 जड़ी बूटी, टाइम पर आएंगे पीरियड्स

Word Count
461
Author Type
Author