कई लोग ऐसे हैं, जो सुई देखकर घबरा जाते हैं और इन्हें इंजेक्शन लगवाने से बहुत ज्यादा डर लगता है. इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. अगर आपको भी इंजेक्शन लगवाने से डर लगता है, तो अब चिंता करना छोड़ दीजिए. बता दें कि, IIT Bombay के एक्सपर्ट्स ने एक ऐसा अनोखा शॉकवेव बेस्ड नीडल फ्री सिरिंज (Shockwave Based Needle-Free Syringe) तैयार किया है, जिसमें सुई नहीं होगी. यानी अब आप हंसते-हंसते इंजेक्शन लगवा सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस खास इंजेक्शन के बारे में...
कैसे काम करती है ये सिरिंज?
IIT Bombay में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग की टीम के मुताबिक यह सुई वाली सिरिंज के विपरीत, शॉक सिरिंज त्वचा में चुभती नहीं है बल्कि उच्च-ऊर्जा दबाव तरंगों (शॉक वेव्स) का उपयोग करती है, जो त्वचा को ध्वनि की गति से भी तेज गति से भेदती हुई आगे बढ़ती है. इस शॉक सिरिंज को दवा को तेजी से पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें: शराब से सड़ा लिवर भी होगा रिकवर, आयुर्वेदिक डॉक्टर के इस नुस्खों से मिलेगी नई जिंदगी
शॉक सिरिंज को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह दवा को तेज और सटीक रूप से पहुंचाए. यह खास सिरिंज सामान्य सिरिंज की तुलना में त्वचा और ऊतकों को कम नुकसान पहुंचाती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके नोजल को केवल 125 माइक्रोन (एक मानव बाल की चौड़ाई) तक रखा गया है, जिससे दर्द का अहसास बहुत ही कम होता है.
किन लोगों के लिए है फायदेमंद
बता दें कि यह सिरिंज खासतौर से उन केसेस में ज्यादा कारगर होती है, जिसमें दवा को प्रभावी तरीके से शरीर में भेजने की जरूरत होती है. टीम का दावा है कि यह सिरिंज इंफेक्शन के खतरे को भी काफी कम कर सकती है और यह लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है, जो सुई के डर से वैक्सीन या फिर अन्य बीमारियों में सुई नहीं लगवाते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मैंने नरक देखा है’, Honey Singh ने बताया कैसे Bipolar Disorder ने तबाह कर दी थी उनकी जिंदगी, जानें इस बीमारी की ABCD
इसके अलावा यह डायबिटीज के उन मरीजों के लिए भी लाभकारी हो सकती है, जिन्हें बार-बार इंसुलिन इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है.
क्या हैं भविष्य की संभावनाएं
टीम का कहना है कि शॉक सिरिंज का विकास केवल दर्द रहित इंजेक्शन तक सीमित नहीं है, यह 1000 से अधिक इंजेक्शन शॉट्स देने में सक्षम है और लागत भी इसकी काफी कम है. इसके अलावा यह तकनीक उन क्षेत्रों में क्रांति ला सकती है, जहां बार-बार इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Injection से लगता है डर? न करें चिंता, मार्केट में आ रही है बिना सुई वाली सिरिंज