डीएनए हिंदीः इन दिनों वायरल बुखार के साथ जबरदस्त खांसी की समस्या लोगों को हो रही है. कई बार बुखार ठीक होने के महीनों तक खांसी नहीं जाती. खांसी आने लगे तो रूकती ही नहीं है. अगर आप खांसी से परेशान हो गए हैं तो आपको इसे हल्के में बिलकुल नहीं लेना चाहिए, क्योंकी कई बार खांसी टीबी का भी संकेत देती है.
अगर खांसी कई हफ्ते तक बनी हुई है तो यह टीबी की बीमारी का सबसे पहला संकेत हो सकता है.इसलिए ये समझना होगा कि जिसे आप जिसे आप नॉर्मल खांसी समझ रहे हैं कहीं वह टीबी तो नहीं हैं. सामान्य खांसी और टीबी की खांसी में 8 तरह से अंतर किया जा सकता है, अगर आपको अपनी खांसी में 8 तरह की चीजें दिख रही तो इसे बिलकुल नजरअंदाज न करें. खांसी अक्सर माइकोबैक्टीरियम टीबी इन्फेक्शन के कारण होती है जबकि सामान्य खांसी आमतौर पर एक वायरल अपर रेस्पेरेटरी सिस्टम में इंफेक्शन के कारण होती है.
टीबी की खांसी की पहचान
- गंभीर खांसी जो 2 हफ्तों से अधिक समय तक रहती है
- खांसी के साथ कफ में खून आना
- बेहद ज्यादा थकान महसूत होना
- भूख में कमी
- वजन कम होते जाना
- ठंड लगना
- बुखार
- रात को पसीना आना
टीबी के कारण
कमजोर इम्यूनिटी
टीबी संक्रमित व्यक्ति के साथ घनिष्ठ संपर्क
खराब डाइट का सेवन
धूम्रपान
अन्य पहले से मौजूद हेल्थ डिसऑर्डर जैसे किडनी की बीमारी
इम्यूनिटी रोग
खांसी-जुकाम और बंद नाक से सांस लेना हो रहा मुश्किल, ये आयुर्वेदिक नुस्खे आजमाएं तुरंत मिलेगा आराम
टीबी का इलाज
टीबी का पहला एपिसोड- 6 महीने तक दवाएं और शरीर के अंदर मौजूद बैक्टीरिया की अधिकतम मात्रा को मारने के लिए नियमित फॉलो-अप, ताकि बैक्टीरिया को फैलने से रोका जा सके और मरीज दोबारा टीबी से संक्रमित न हो. टीबी के दूसरे एपिसोड- 8 से 9 महीने तक टीबी की दवाएं जो शरीर के अंदर सुप्त टीबी को मारने पर ध्यान केंद्रित करती हैं. यदि किसी व्यक्ति को श्रेणी एक और दो में दवा लेने के बावजूद आराम नहीं मिल रहा है और वह तीसरी या चौथी बार फिर से टीबी से संक्रमित हो जाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Cough Symptoms Alert: खांसी कहीं TB का संक्रमण तो नहीं? ये 8 लक्षण दिखे तो हो जाएं सतर्क