डीएनए हिंदी: Kaise hota hai HPV ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) एक बेहद ही खतरनाक वायरस है जो बहुत ही तेजी से पुरुष और महिला दोनों  में फैलता है. यौन संचारित संक्रमण (STI) से फैलने वाला यह सबसे तेज वायरस है. एचपीवी वायरस कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है यह जानना बेहद जरूरी है. इसके (HPV Symptoms) लक्षण बहुत ज्यादा समझ नहीं आते लेकिन अगर आपके शरीर के कुछ खास हिस्से जैसे जंघा, हाथ पैर और जननांगों में मस्से (Skin Warts) होने लगते हैं. यह बाद में जाकर कैंसर (Cancer) का खतरा भी बना सकते हैं. 

कैसे फैलता है यह वायरस

यह वायरस यौन संभोग (Sexual Relation) के माध्यम से एक त्वचा से दूसरी व्यक्ति की त्वचा में प्रवेश करता है और फिर फैलता है. मतलब यह जरूरी नहीं कि सेक्सुअल पेनेट्रेशन होगा तभी दो व्यक्ति के बीच यह वायरस फैलेगा, बल्कि ओरल सेक्स के दौरान भी यह फैल सकता है लेकिन अगर कंडोम (Condom use0 का इस्तेमाल किया जाए तो इससे काफी हद तक बचा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- पुरुषों के पेनिस में होने वाला कैंसर, जानिए लिंग की गांठ के बारे में सब कुछ

लक्षण (Symptoms of HPV in Hindi)

शोध बताता है कि यह वायरस महिलाओं में ज्यादा जल्दी फैलता है लेकिन पुरुष भी जीवन में कभी न कभी इससे संक्रमित होते हैं. यूके पब्लिक हेल्थ सर्विस,एनएचएस और अमेरिकन एसोशिएशन ऑफ सेक्सुअल हेल्थ (Sexual Health) इसकी पुष्टि करते हैं. अमरीका में यह यौन रूप से फैलने वाली सबसे आम बीमारी है. इस बीमारी के बारे में कई अहम बातें जानना जरूरी है. 

शरीर के कई हिस्सों में कई तरह के मस्से दिखाई देने लगते हैं जैसे तलवे का मस्सा, सामान्य मस्सा जो हाथ या पैर की उंगलियों में होता है, जिसमें खुरदरा पन होता है, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं करता 

जननांग (warts) में मस्सा बहुत ज्यादा परेशान नहीं करता लेकिन खुजली बहुत होती है. 

कई तरह के कैंसर हो सकते हैं 

एचपीवी से 6 तरह के कैंसर हो सकते हैं. एचपीवी गर्भाशय कैंसर के लिए 99 प्रतिशत (एनएचएस की जानकारी के मुताबिक),गुदा कैंसर के लिए 84 प्रतिशत, लिंग कैंसर के लिए 47 प्रतिशत जिम्मेदार होता है. इसके अलावा इसके संक्रमण से योनिमुख, योनि, गले और मुंह का कैंसर भी होता है. एचपीवी वायरस की 100 से अधिक किस्में पाई गई हैं. इनमें से 30 किस्में प्रजनन अंगों को प्रभावित करती हैं. एचपीवी-16 और एचपीवी-18 वायरस सबसे खतरनाक होते हैं. यह गर्भाशय कैंसर के लिए 70 प्रतिशत से अधिक जिम्मेदार होता है.

यह भी पढ़ें- पुरुषों को भी होती है यौन संबंधी समस्या, आईए जानते हैं इसके बारे में 

कारण (Causes of HPV) 

एक से अधिक के साथ सेक्स के संबंध बनाना 
उम्र बहुत माइने रखती है
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली 
 

HPV का उपचार कैसे किया जाता है?

एचपीवी वायरस के लिए कोई भी इलाज अभी नहीं है. हालांकि एचपीवी से होने वाली अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इलाज किया जा सकता है. इसका इलाज आपके डॉक्टर या उनके द्वारा लिखी गई दवाइयों से किया जा सकता है.अगर मस्सा बढ़ रहा है तो ध्यान देने की जरूरत है

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
HPV disease symptoms sex transmitted disease causes and prevention hpv warts
Short Title
यौन संचारित संक्रमण से फैलने वाला सबसे तेज वायरस है HPV, जानें लक्षण और इलाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
HPV and Sexual Health
Date updated
Date published
Home Title

HPV and Sexual Health: कैसे यह एक वायरस बढ़ाता है 6 कैंसर का खतरा, मस्से से मिलते हैं संकेत