बढ़ता मोटापा आज के दौर में कई लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है, बच्चों और कम उम्र के युवाओं में भी यह समस्या तेजी से बढ़ रही है. आमतौर पर लोग वजन घटाने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाते हैं और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं. हालांकि वजन घटाने के लिए लोग अब दवाओं का इस्तेमाल भी करने लगे हैं. 

हाल ही में फार्मा कंपनी Eli Lilly ने भारत में मोटापा कम करने वाली दवा मोंजारो (Mounjaro) लॉन्च की है, जिसका रासायनिक नाम टिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) है. बता दें CDSCO ने भी वजन कम करने वाली इस दवा को मंजूरी दे दी है.

कैसे काम करती है ये दवा?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौनजारो का इंजेक्शन भूख को कम करने का काम करता है और यह लंबे समय तक पेट के भरे होने का अहसास कराता है. इस स्थिति में कैलोरी इनटेक कम होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है. ऐसे में आप कम खाना खाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौनजारो दो प्राकृतिक हार्मोनस GLP-1 और GIP की तरह काम करता है जो भूख, ब्लड शुगर के स्तर और पाचन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. 

इस दवा से जुड़ी 5 जरूरी बातें 

इसकी सही खुराक जान लें 
रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनजारो की सामान्य शुरुआती खुराक 4 सप्ताह के लिए प्रति सप्ताह एक बार 2.5 मिलीग्राम (मिलीग्राम) है. हालांकि आपकी स्थिति के अनुसार डॉक्टर आपकी खुराक को बढ़ा भी सकते हैं. इसके लिए डॉक्टर हर 4 सप्ताह में खुराक को थोड़ा-थोड़ा बढ़ाते हैं. बता दें कि इस दवा की अधिकतम खुराक प्रति सप्ताह एक बार 15 मिलीग्राम मौनजारो होती है.

क्या है दवा लेने का सही तरीका?
इसका इंजेक्शन पेट, जांघ या ऊपरी बांह की त्वचा के नीचे दिया जाता है. हफ्ते में एक बार, दिन में किसी भी समय इसका उपोयग किया जा सकता है. हालांकि हफ्ते में इसे लेने के लिए एक तय समय रखेंगे तो यह खुराक को नियमित रूप से लेने में मदद करेगा. बता दें कि मोनजारों की दो खुराकों के बीच का कम से कम 3 दिन (72 घंटे) अंतराल होना चाहिए.  

क्यो होगी कीमत?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक महीने में 2.5 मिलीग्राम डोज के चार शॉट्स लेने होते हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 14,000 रुपये तक हो सकती है. बता दें कि ब्रिटेन में इसका खर्च भारतीय मुद्रा में 23,000 से 25,000 के बीच है. 

क्या इसके नुकसान भी हैं? 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौनजारो का इस्तेमाल सिर्फ फायदेमंद ही नहीं नुकसानदायक भी हो सकता है. बता दें कि Mounjaro.lilly.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया गया है, ऐसे में डॉक्टर्स की सलाह पर ही इसे लेना सही होगा. 

किसे नहीं करना है इस्तेमाल? 
मेडुलरी थायरॉइड कार्सिनोमा नाम का थायरॉइड कैंसर हुआ है तो इस दवा का इस्तेमाल करने से बचें, मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम टाइप 2 से पीड़ित हैं तो भी इस दवा का इस्तेमाल न करें. इसके अलावा मौनजारो या मौनजारो में मौजूद किसी भी कंपाउंड से एलर्जी है तो भी इसका इस्तेमाल करने से बचें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)  

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
How weight loss medicine work eli lilly mounjaro enters india know price 5 thing about Tirzepatide injection mounjaro
Short Title
भारत में नई लॉन्च हुई वजन घटाने की दवा 'Mounjaro' कैसे करती है काम?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weight Loss Injection
Caption

Weight Loss Injection

Date updated
Date published
Home Title

भारत में नई लॉन्च हुई वजन घटाने की दवा 'Mounjaro' कैसे करती है काम? जानें इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें

Word Count
534
Author Type
Author